आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
*🎋27 मार्च 2025*🎋
✍🏻इसान का स्वभाव इस तरह है, जो लेकर जाना है, उसे छोड़े जा रहा है, जो यहीं रह जाना है, उसे जोड़े जा रहा है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻हृदय से जो दिया जा सकता है, वो हाथ से नहीं और मौन से जो कहा जा सकता है, वो शब्द से नहीं संबंधों को सिर्फ समय की ही नही समझ की भीजरूरत होती हैं।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
*जो इंसान किसी की भी खुशी के पीछे छुपे हुए दर्द को समझ, वैसा व्यवहार करना जानता है, वास्तव में वही इंसान किसी का भी सच्चा मित्र हो सकता है।*
*जो शुभ विचार हम प्रार्थना के रूप में करते है, वो दवाई से भी ज्यादा असरदार होता है, दिन में सारे विश्व के लिए प्रार्थना जरूर करे।*
*जो मन वचन कर्म से हमने दूसरों को दिया है वो कर्म है, और जो दूसरों से पाया है वह भाग्य है।*
🙏🕉️🙂🚩🙂🕉️🙏