प्रधान पाठक श्री केशो राम साहू को मिला "शिक्षादूत" पुरस्कार 2024 का सम्मान * - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

प्रधान पाठक श्री केशो राम साहू को मिला "शिक्षादूत" पुरस्कार 2024 का सम्मान *

 प्रधान पाठक श्री केशो राम साहू को मिला "शिक्षादूत"  पुरस्कार 2024 का सम्मान *



राजिम

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2025  दिनांक 27/03/2025 को अक्शन हाल वन विभाग गरियाबंद में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत "शिक्षादूत" पुरस्कार 2025 तथा उत्कृष्ट प्रधान पाठक के रूप में श्री केशो राम साहू जी को उनके जीवन काल में शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित भाव से अपने कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्य एवं सेवा भाव के लिए उनके सेवा का सम्मान विधायक राजिम श्री रोहित साहू, कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया




 जो उनके पूरे जीवन भर की कमाई है उनके सेवा का सम्मान हर शिक्षकों का सम्मान है जो निस्वार्थ भाव से देश के  नन्हे भविष्य के लिए अपनी पूरी जीवन लगा देते है उन सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणा देने वाला समारोह रहा ऐसे सम्मान से न केवल एक शिक्षक को सम्मान मिलता अपितु यह सम्पूर्ण निस्वार्थ सेवा भाव रखने वाले लोगों का सम्मान है श्री केशो राम साहू जी एक सामान्य जीवन जीने वाले एक दयालु व्यक्तित्व के धनी जिन्होने अपनी पूरी जीवन संघर्ष पूर्ण रहा पर उन सबसे से परे उन्होंने अपने कार्य को सर्वोपरी मान कर अपने कार्यकाल में एक शिक्षक की भूमिका अपने कर्तव्यों का निर्वहन बड़े ईमानदारी और निस्वार्थ सेवा के रूप में किया उल्लेखनीय प्रधान पाठक केशो राम साहू जी ग्राम परसट्ठी पोस्ट बेलर के निवासी है जो कि शासकीय प्राथमिक शाला लालपुर में अपने सेवा दिया और यह वर्ष उनके कार्यकाल का अंतिम वर्ष रहा उनकी इस सफलता के लिए उनके परिवारजनों एवं गांव वासियों ने शुभकामनाएं दी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads