*आरंग नगर के मंदिरों और धरोहरों पर बनेगा डाक्यूमेंट्री फिल्म,राजा मोरध्वज की प्रतिमा का रंग रोगन कराने नपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन*
*आरंग नगर के मंदिरों और धरोहरों पर बनेगा डाक्यूमेंट्री फिल्म,राजा मोरध्वज की प्रतिमा का रंग रोगन कराने नपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन*
*आरंग*
सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन आरंग नगर के मंदिरों और धरोहरों पर डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाने जा रहा है। फाउंडेशन के सदस्यों ने शनिवार को नपाध्यक्ष डॉ संदीप जैन को ज्ञापन सौंपकर नगर के बस स्टैंड स्थित राजा मोरध्वज के स्टैचू के रंग रोगन की मांग की। साथ ही उसमें लगे फाउंटेन को शुरू करने की मांग की है।
पीपला फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि नगर के प्राचीन इतिहास और गौरव को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से नगर के प्राचीन मंदिरों, पुरातात्विक स्थलों सहित राजा मोरध्वज की स्टैचू की ड्रोन कैमरे से शूटिंग कराकर डाक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाने की योजना है। उल्लेखनीय है कि पीपला वेलफेयर फाउंडेशन आरंग नगर के प्राचीन इतिहास और राजा मोरध्वज की दानशीलता को वैश्विक पटल पर प्रचारित करने नए-नए नवाचार करने के लिए विख्यात है। नगर वासियों के सहयोग से तीन साल पहले भव्य मोरध्वज महोत्सव का आयोजन करने की शुरुआत पीपला फाउंडेशन ने की थी। इस आयोजन की सराहना करते हुए तत्कालीन संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब ने गत वर्ष के आयोजन में हर साल महोत्सव आयोजित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से दस लाख रुपये का बजट प्रावधान किया है। अब मोरध्वज महोत्सव की भव्यता आने वाले वर्षों में साल दर साल बढ़ती जाएगी। इसे लेकर नगरवासी उत्साहित हैं।