क्षेत्रीय खबरें
यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के केतन नवरंगे का हुआ नवोदय स्कूल में चयन
शुक्रवार, 28 मार्च 2025
Edit
यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के केतन नवरंगे का हुआ नवोदय स्कूल में चयन
सुरेंद्र जैन/धरसीवा
सारागांव स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के क्लास 5 के होनहार विद्यार्थी पचेड़ा निवासी केतन नवरंगे का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है।
स्कूल की प्रधान पाठिका अनामिका मुखर्जी ने बताया कि केतन शुरू से बहुत मेधावी छात्र रहा है। सभी शिक्षकों ने केतन को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। केतन के चयन से अति प्रसन्न पिता आशाराम व मां सभी शिक्षगणों का आभार व्यक्त किया।
Previous article
Next article