*संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे---तेज़ आंधी-तूफ़ान भी नहीं हिला सका बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों का हौसला, अपनी मांगो को लेकर बैठे हैं धरने पर* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे---तेज़ आंधी-तूफ़ान भी नहीं हिला सका बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों का हौसला, अपनी मांगो को लेकर बैठे हैं धरने पर*

*संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे---तेज़ आंधी-तूफ़ान भी नहीं हिला सका बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों का हौसला, अपनी मांगो को लेकर बैठे हैं धरने पर*



रायपुर– 

अपनी सेवा सुरक्षा और समायोजन की माँग को लेकर बीते तीन महीनों से अनवरत धरना दे रहे बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों का संकल्प किसी भी चुनौती के आगे नहीं डगमगाया। कल ही उन्होंने अपने खून से पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के समस्त मंत्रिमंडल से समायोजन की माँग की थी।


आज उनके धैर्य और संघर्ष की परीक्षा एक और कठिन परिस्थिति ने ली, जब धरना स्थल पर अचानक भयानक आँधी-तूफ़ान और मूसलधार बारिश आ गई। प्राकृतिक आपदा की इस भयावह घड़ी में भी शिक्षकों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा और अपने अधिकारों के लिए अडिग खड़े रहे।


धरने में शामिल शिक्षकों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी माँगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, वे अपने संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे। वे सरकार से समायोजन की स्पष्ट घोषणा और सेवा सुरक्षा की गारंटी की माँग कर रहे हैं।


बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों का यह आंदोलन शिक्षा क्षेत्र के भविष्य से जुड़ा हुआ है, और राज्य सरकार की ज़िम्मेदारी बनती है कि वह इस मसले का न्यायोचित समाधान निकाले।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads