*अभनपुर राज के अध्यक्ष बने ईश्वर पटेल,कहा समाज का विकास ही मेरा प्रथम लक्ष्य*
*अभनपुर राज के अध्यक्ष बने ईश्वर पटेल,कहा समाज का विकास ही मेरा प्रथम लक्ष्य*
अभनपुर
सोमवार को छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज अभनपुर राज का चुनाव अभनपुर में संपन्न हुआ।समाज के सदस्यों ने बताया राज अध्यक्ष ,सचिव और कोषाध्यक्ष तीन पदों का चुनाव हुआ। जिसमें ईश्वर पटेल राज अध्यक्ष, सचिव अवध राम पटेल तथा कोषाध्यक्ष डॉक्टर मधुसूदन पटेल निर्वाचित हुए।
निर्वाचन अधिकारी के रूप में महादेव पटेल, नेतराम पटेल तथा पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल, उपाध्यक्ष खेलुराम पटेल, महामंत्री सियाराम पटेल संगठन मंत्री नारायण पटेल सहित प्रदेश पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र पटेल ने किया।इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष सुनील पटेल समाज को संबोधित करते हुए कहा समाज में हर एक व्यक्ति को सेवा का अवसर मिलना चाहिए।हर बार नए नए लोगों को अवसर मिलना चाहिए ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव आ सके।वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष ईश्वर पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए सभी मतदाताओं , पदाधिकारीयों तथा निर्वाचन कामेटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में समाज को एक नई ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी। साथ ही सामाजिक क्षेत्र के साथ साथ,शैक्षिक, व्यवसायिक,राजनीतिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में भी सब मिलकर कार्य करेंगे।इस अवसर पर अभनपुर राज के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम प्रमुख पंचू पटेल, डेमन पटेल, राधेश्याम पटेल, नोहर पटेल, रिखीराम पटेल ,हेमलाल पटेल नंदकुमार पटेल संतोष पटेल भारत पटेल झाड़ीराम पटेल संजय पटेल चेतेश्वर पटेल खगेश पटेल गोपेश पटेल सुखेंद्र पटेल बुधारूप पटेल टेक राम पटेल गीतू पटेल जगन्नाथ पटेल धातु पटेल, बंसी पटेल, गया पटेल अशोक पटेल, रामू राम पटेल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति रही।