आरंग में करीब 700 लोगों ने 500 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग में करीब 700 लोगों ने 500 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई

 आरंग में करीब 700 लोगों ने 500 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई 



माता शीतला से महामाया तक लंबी चुनरी रहा आकर्षण का केंद्र 


आरंग

महानदी के पावन तट पर बसा , दानवीर राजा मोरध्वज की पावन नगरी है आरंग। जहां दोनों ही नवरात्र को बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इसी तारतम्य में शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को शीतला पारा आरंग के युवा समिति द्वारा करीब 500 मीटर लंबी चुनरी माता शीतला से मां महामाया तक फैलाकर नगर वासियों की सुख ,शांति व समृद्धि की कामना किए।जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं युवा समिति द्वारा 500 मीटर लम्बी चुनरी का प्रथम छोर माता शीतला एवं द्वितीय छोर माता महामाया तक फैलाकर भेंट करने समस्त मोहल्ला व नगर वासी गीत ,संगीत के साथ शामिल हुए।




जिसमें लगभग 500 महिलाएं एवं 200 पुरुषों ने दोनों ओर से पकड़कर पंक्तिबद्ध चलते हुए गायत्री मंदिर तक गए।वहाँ से वापस होकर माता महामाया मंदिर में चुनरी को वेदमन्त्रों के साथ माता को अर्पित किये। नगर में पहली बार इतनी लंबी चुनरी चढ़ाने को लेकर नगर पालिका परिषद  आरंग द्वारा मार्ग को पानी से साफ किया गया। जिससे कि भक्तों को अशुद्धता एवं असुविधा न हो।जोकि नगर पालिका परिषद आरंग के अधिकारी, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों की जागरूकता का परिचायक रहा। इस अवसर पर युवा समिति के अध्यक्ष टीगु यादव ,धनेषु पाल, सुभाष यादव , शिब्बू यादव , नवीन साहू , भाष्कर साहू , अनिल साहू , मनीष निषाद , लक्ष्मी यादव , ममता यादव , रूखमणी बाँसवार , चंदा साहू , मीना साहू , यामिनी साहू , सपना निषाद ,  तुलसा निषाद , ज्योति निषाद , अमृत निषाद , तिला निषाद , नंदनी पाल , इंद्रा पाल ,केशर पाल सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads