सेवाकेंद्र धामनोद मे दादी रतन मोहिनी जी की पुण्य स्मृति एवं आदरणीय किरण दीदी जी के पांचवें पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम
सेवाकेंद्र धामनोद मे दादी रतन मोहिनी जी की पुण्य स्मृति एवं आदरणीय किरण दीदी जी के पांचवें पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम
इंदौर
दादी रतन मोहिनी जी की पुण्य स्मृति एवं आदरणीय किरण दीदी जी के पांचवें पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम धामनोद नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सीमा पाटीदार, इंदौर के वरिष्ठ राजयोगी प्रकाश भाई जी एवं स्थानीय केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी प्रीती दीदी के सानिध्य में संपन्न हुआ ।
प्रीती दीदी ने कहा दादी रतन मोदी जी संस्था की पांचवी मुख्य प्रशासिका रही आपके कार्यकाल में संस्था का चहुमुखी प्रचार प्रसार हुआ आप संस्था की टीचर ट्रेनिंग विभाग की डायरेक्टर सन 1996 से रही ।आपके मार्गदर्शन में हजारों ब्रह्मकुमारी बहनों ने संस्था के प्रशासन को चलाने की योग्यता प्राप्त की । संस्था के युवा प्रभाव की आप 40 वर्ष तक अध्यक्ष रही आपके मार्ग निर्देशन में युवाओं ने सैकड़ो रैलियां निकालकर अध्यात्म का प्रचार प्रसार भारतवर्ष में किया।
आपने आदरणीय किरण दीदी के व्यक्तिव पर भी प्रकाश डाला आपने बताया कि दीदी के सानिध्य में ही धामनोद एवं टिकरी सेवा केंद्र की स्थापना एवं विकास हुआ ।ब्रह्मा कुमार प्रकाश भाई जी ने दादी जी के सानिध्य में बिताये पलों का स्मरण किया आपने बताया कि राजस्थान में ईश्वरी सेवा के समय एवं ज्ञान सरोवर में कार्यरत होने के समय दादी जी का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ आप व्यक्तित्व उन्नति एवं परिवर्तन के लिए विशेष ध्यान दिलाती थी ।आप आध्यात्मिक क्लास में हमेशा कार्यक्षेत्र में परफेक्शन लाने पर ध्यान दिलाती थी युवा प्रभाग की अध्यक्ष होने के नाते युवा भाई बहनों पर विशेष उन्नति का ध्यान रखती थी मुख्य अतिथि बहन सीमा पाटीदार ने दादी जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और भविष्य में संस्था को हर प्रकार का सहयोग देते रहने की प्रतिज्ञा की एवं संस्था।
इस अवसर पर सैकड़ो ब्रह्मा कुमार कुमारी भाई बहनों ने दादी रतन मोहिनी जी एवं ब्रह्माकुमारी किरण दीदी को पुष्पांजलि अर्पित की एवं पश्चात सभी भाई बहनों ने दोनों दिव्य आत्माओं के प्रति ब्रह्मा भोज स्वीकार किया ।