सृजन सोनकर विद्यालय के 9 छात्रों को जिला व 14 छात्रों को विकासखंड स्तर पर गायत्री मंदिर आरंग में पुरष्कृत किया
सृजन सोनकर विद्यालय के 9 छात्रों को जिला व 14 छात्रों को विकासखंड स्तर पर गायत्री मंदिर आरंग में पुरष्कृत किया
आरंग
शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में रायपुर जिले के 26000 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के 1144 छात्रों ने भाग लिया । इन प्रतिभागियों में 9 छात्रों को जिला स्तर पर व 14 छात्रों को विकासखंड स्तर पर पुरस्कृत किया गया । छत्तीसगढ़ राज्य के परीक्षा संयोजक श्री रामपाल तिवारी जी ने बताया कि सृजन विद्यालय ऐसा है जिनके अधिक से अधिक छात्र परीक्षा मे सम्मिलित होते हैं । सर्वाधिक छात्रों की सहभागिता के कारण विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी जी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । पुरस्कार वितरण समारोह मे आरंग विकास खंड के शिक्षक, विद्यार्थी, पालक ,कार्यक्रम के संचालनक श्री विनोद कुमार गुप्ताजी,व्यवस्थापक पवन कुमार साहू जी, जगमोहन चंद्राकर खोली वाले ,शिक्षक श्री महेंद्र कुमार पटेल जी उपस्थित थे।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के संरक्षण श्री लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छात्रधारी सोनकर ,उपाध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर ,सचिव श्री सूरज सोनकर, सहसचिव श्री सतीश सोनकर ,प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी, उपप्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा, प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन, क्रीडा प्रभारी श्री हंसराज जलछत्रीश्री रोहित कुमार यादव ,दुर्गेश साहू ,कैलाश साहू एवं समस्त शिक्षको ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।