घरेलू सिलेंडरों का धड़ल्ले से हो रहा दुरुपयोग,
घरेलू सिलेंडरों का धड़ल्ले से हो रहा दुरुपयोग,
अल्टी पल्टी गैंग को घरेलू सिलेंडरों की पहुंच सेवा का मिल रहा लाभ
सुरेंद्र जैन/धरसीवा
क्षेत्र में घरेलू सिलेंडरों का धड़ल्ले से दुरुपयोग हो रहा है कुछ ग्रामीण वितरक प्रतिदिन होम डिलेवरी की आड़ में सुबह से शाम तक ओर रविवार को भी अल्टी पल्टी गैंग को घरेलू सिलेंडरों की भरपूर आपूर्ति दे रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक सिलतरा सांकरा धरसीवा से बीस पच्चीस किलो मीटर की दूरी पर स्थित गांवों की कुछ ग्रामीण वितरक एजेंसियों के संचालक औद्योगिक क्षेत्र के आसपास के गांवों में घरेलू सिलेंडरों से प्राइवेट सिलेंडरों में गैस ट्रांसफर करने वालों को पहुंचा पहुंचाकर घरेलू सिलेंडर देते हैं।
*120रुपए किलो में भरते हैं गैस*
औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा से लगे सांकरा सिलतरा जेके वीडियोहाल आदि में सक्रिय अल्टी पल्टी गैंग को सुबह से लेकर शाम तक प्रतिदिन बीस पच्चीस किलो मीटर दूरी की ग्रामीण वितरक एजेंसियों घरेलू सिलेंडर एक हजार पचास रुपए में पहुंचा कर देती हैं चूंकि औद्योगिक क्षेत्र से लगे गांवों के अधिकांश उज्ज्वला कनेक्शनधारी मजदूर वर्ग फैक्ट्रियों की काली राख से बने लड्डू को कोयला के रूप में जलाकर भोजन बनाते हैं इसलिए फोकट की ईंधन की चक्कर में कई माह तक वह घरेलू सिलेंडरों की रिफिल अपने कार्डों पर नहीं लेते और उन्हीं उपभोक्ताओं के कार्डों पर रिफिल दर्शाकर ग्रामीण वितरक एजेंसियों गैस का अवैध कारोबार करने वालों को घरेलू सिलेंडरों की भरपूर आपूर्ति देते रहते हैं सूत्रों की माने तो सांकरा और जेके वीडियोहाल में ही प्रतिदिन करीब सौ घरेलू सिलेंडरों को अल्टी पल्टी गैंग खाली कर देती है गैंग के करीब आधा दर्जन सदस्य अल सुबह से लेकर रात तक यही काम कर लाखो रुपए की अवैध कमाई करते हैं जिससे घरेलू सिलेंडरों के दुरुपयोग से सरकार को प्रतिदिन हजारों की आर्थिक हानि होती है।
*पतली चादर के खतरनाक होते हैं प्राइवेट सिलेंडर*
जिन प्राइवेट पांच केजी सिलेंडरों में दो तीन किलो गैस भरकर ऊपर चूल्हा कसकर बारह सौ से पंद्रह सौ रुपए में उद्योगों में काम करने वाले ठेका श्रमिकों को लेबर ठेकेदारों के माध्यम से बेचा जाता है वह सिलेंडर जानलेवा खतरनाक होते है क्योंकि उनकी चादर पतली होती है और चूल्हा ऊपर लगा होने से कभी भी उनमें आग लगकर ब्लास्ट होने का खतरा बना रहता है लेकिन कमीशन के चक्कर में अल्टी पल्टी वालों से लेबर ठेकेदार वही सिलेंडर थोक में लेकर मजदूरों को देते हैं ।
*पांच केजी व 19 केजी के सरकारी कामर्शियल में भी भरते हैं गैस*
भरपूर मात्रा में ग्रामीण वितरक एजेंसियों द्वारा घरेलू सिलेंडर की आपूर्ति अवैध गैस रिफिल कर्ताओं को देने के कारण अवैध गैस रिफिल करने वाले घरेलू गैस सिलेंडरों से बीपीसीएल इंडेन ओर एचपी के पांच केजी व 19 केजी के कामर्शियल सिलेंडरों में भी गैस रिफिल कर बेंच रहे हैं जिसका सीधा सीधा असर रायपुर के कॉमर्शियल डिटीब्यूटरों की सप्लाई पर पड़ रहा है
*हाथ डालने वालों का हो जाता है ट्रांसफर*
अल्टी पल्टी गैंग जो घरेलू गैस सिलेंडरों से प्राइवेट सिलेंडरों में गैस रिफिल करते हैं और घरेलू सिलेंडरों से व्यवसायिक सिलेंडर बना बनाकर सरकारी रेट से कम पर बेचते हैं उनकी पकड़ इतनी मजबूत है कि यदि कोई पुलिस वाला उन्हें पकड़ने की हिम्मत करता है तो वह उसकी झूठी शिकायत कराकर उसे तुरंत ट्रांसफर भी करा देते हैं इसलिए अल्टी पल्टी गैंग के गिलेवान में हाथ डालने की कोई हिम्मत भी नहीं करता
*प्राइवेट गैस सरकारी सिलेंडरों में*
सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस टू में महेंद्रा चौक से बहेसर मार्ग पर वासवानी फेक्ट्री के आसपास एक जगह सरकारी सिलेंडरों में प्राइवेट गैस को रिफिल किया जाता है एचपीसीएल इंडेन ओर बीपीसीएल के 19केजी सरकारी व्यवसायिक सिलेंडरों में प्राइवेट गैस भरकर निर्धारित रेट से कम में दी जा रही है सूत्रों की माने तो इसके पीछे कारण यह है कि उक्त प्राइवेट गैस की क्वालिटी ठीक न होने से सस्ता होने के बाबजूद सप्लाई जो जानकर हैं वह उसे लेते नहीं ओर कहीं कहीं सप्लाई ले भी लेते हैं तो जल्द बंद हो जाती है इसलिए अब प्राइवेट गैस वाले अपनी प्राइवेट गैस को सरकारी कामर्शियल में भी रिफिल करके बेचने लगे हैं ।