*ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने संबंधी आदेश निरस्त!शिक्षकों मे ख़ुशी* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने संबंधी आदेश निरस्त!शिक्षकों मे ख़ुशी*

 *ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने संबंधी आदेश निरस्त!शिक्षकों मे ख़ुशी*



आरंग /रायपुर

*जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा जारी  ग्रीष्माकालीन समर शिविर क्लास आयोजन करने संबंधी आदेश को निरस्त कराने हेतु छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर विजय खंडेलवाल से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग अवर सचिव द्वारा जारी ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून 2025 तक घोषित आदेश एवं इस भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में गर्मी से बचने के संसाधन का अभाव, ग्रीष्म कालीन अवकाश में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने पर अर्जित अवकाश की पात्रता होती है। जिससे शासन के ऊपर आर्थिक भार पड़ता है।



 साथ ही भीषण गर्मी में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उपरोक्त बिंदुओं को रखते हुए पूर्व में जारी समर कैंप आदेश को निरस्त करने का निवेदन संघ द्वारा किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने सहानभूति पूर्वक विचार कर तत्काल अपने द्वारा जारी आदेश को भीषण गर्मी में छात्र एवं शिक्षकों के स्वास्थ्य के हित को देखते हुए निरस्त कर दिया। एवं शासन द्वारा आगामी जारी होने वाली दिशा एवं निर्देश का पालन करने की बात कही।*  

*छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने उचित सहयोग प्रदाय करने पर जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर का आभार व्यक्त किया। भेंट वार्ता में संगठन की ओर से सुनील नायक संगठन मंत्री, मनीष देवांगन जिला अध्यक्ष, राजेश कुमार सिंह सचिव, मोहित वर्मा कोषाध्यक्ष, ओंकार वर्मा, नरेंद्र सिंह ठाकुर, बलराम यदु, नंदू राम निषाद, लक्ष्मी राव, भारती पचौरी, गायत्री ठाकुर, गिरधर साहू, रामलाल साहू, नीलकंठ वर्मा, रमाकांत यादव, मनीष महानंद, अतुल मिश्रा, हरीश रघुवंशी, उपेंद्र साहू आदि पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।*

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads