*ग्रीष्मकालीन अवकाश में समर क्लास आयोजन के आदेश निरस्त करने की मांग पर त्वरित कार्रवाई कर स्थगन आदेश जारी करने से हर्ष*
*ग्रीष्मकालीन अवकाश में समर क्लास आयोजन के आदेश निरस्त करने की मांग पर त्वरित कार्रवाई कर स्थगन आदेश जारी करने से हर्ष*
आरंग-
छत्तीसगढ कर्म.अधि.फेडरेशन आरंग के संयोजक माणिक लाल मिश्रा के नेतृत्व में फेडरेशन से संबद्ध विभिन्न संगठनो के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं शिक्षकों ने जोरदार नारे बाजी कर प्रदर्शन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के नाम ज्ञापन विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग दिनेश शर्मा को सौंपकर ग्रीष्मकालीन अवकाश में शालाओं में समर क्लास लगाए जाने हेतु जारी आदेश को निरस्त करने की मांग की है। संयोजक मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ राज्य सहित रायपुर जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है तापमान 41+ डिग्री सेल्सियस के पार हो गया जो आने वाले दिनो में और बढ़ने की संभावना है।
ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने 19 अप्रैल 25 को आदेश जारी कर ग्रीष्मकालीन अवकाश में एक मई से समर क्लास लगाए जाने हेतु आदेशित किया है जिसे लेकर शिक्षकों में रोष व्याप्त हो गया था ,एक ओर जहां शालाओं में मौसम अनुकूल एसी,कुलर, पंखा तथा शीतल पेयजल उपलब्ध नही है,कई स्थानों पर पेयजल का स्त्रोत सुख गया है,वर्तमान में परीक्षाओं के बाद शालाओं में छात्र-छात्राओ की उपस्थिति नगण्य है।जिसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में ही एक मई से पंद्रह जून तक शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओ के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जा चुका है। इसलिए जिले द्वारा समर क्लास हेतु आदेश जारी करना औचित्यपूर्ण नही है।अतः ऐसे आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त जाने बाबत मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने उक्त समर क्लास को स्थगित करने आदेश जारी कर दिया जिस हर्ष व्यक्त करते हुए ज्ञापन सौंपने वालों में छ ग व्याख्याता संघ प्रांतीय संयुक्त सचिव डी के राहंगडाले,शिक्षक संघ से भूखन चंद्राकर, विजय चंद्राकर, छ ग टीचर्स एशोसियेशन अध्यक्ष हरीश दीवान छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शास कर्म. संघ से अरविंद वैष्णव, छ ग क्रांतिकारी शिक्षक संघ से राजकुमार नारंग,लिपिक वर्गीय कर्म.संघ अध्यक्ष केशव डहरिया,स्वास्थ्य संयोजक कर्म.संघ अध्यक्ष धनेश कुमार बघेल, शैलेन्द्र शुक्ला,विनोद चंद्राकर, हरमन बघेल, महेश अग्रवाल,नागेंद्र देवांगन, राजकुमार साहू,प्रफुल्ल कुमार मांझी,पोखन साहू, अभिषेक तिवारी, होरीलाल पटेल, भैयाराम जायसवाल, संतोष कुमार साहू, शांतिलाल सेन, हमेश्वर वर्मा, योगेश्वर साहू, , आशीष बघेल, गरीबा राम साहू, राधेश्याम ध्रुव, कामता प्रसाद वर्मा, समिता अग्रवाल, ज्योति सोनी, दीक्षा सिंह, लोकेश्वरी कश्यप, मेहर सिंह रावते, प्यारेलाल बेलगहे, कांति चंद्राकर आलोकध्रुव आदि ने जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट की है।