छठवीं सातवीं के छात्रों ने आठवीं के छात्रों को दी भावभीनी विदाई,कहा आगे भी अच्छी पढ़ाई कर स्कूल का नाम रोशन करना
छठवीं सातवीं के छात्रों ने आठवीं के छात्रों को दी भावभीनी विदाई,कहा आगे भी अच्छी पढ़ाई कर स्कूल का नाम रोशन करना
आरंग
गुरुवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में कक्षा छठवीं, सातवीं के छात्रों ने आठवीं के छात्रों को तिलक चंदन लगाकर भावभीनी विदाई दी।इस अवसर पर बच्चों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा हमने आप लोगों से बहुत कुछ सीखने को मिला।आगे भी अच्छी पढ़ाई-लिखाई कर माता-पिता, स्कूल व गांव का नाम रोशन करना। वहीं आठवीं के छात्रों ने भी अपना अपना विचार व्यक्त करते हुए स्कूल में अनुशासन में रहने को कहा।
इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष हेमाराम परमार व सरपंच देवशरण धीवर, भिलाई की प्रधान पाठिका डार्थी तांडी व पंच प्रेमलाल साहू उपस्थित होकर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दिए। साथ ही शालेय प्रबंधन व जनप्रतिनिधियों ने प्रधान पाठिका डार्थी तांडी का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान भी किया। वहीं छठवीं, सातवीं के बच्चों ने सभी को स्वल्पाहार व मीठा खिलाया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक महेन्द्र पटेल पटेल ने किया। आभार प्रदर्शन संस्था प्रमुख के के परमाल ने किया।इस मौके पर शिक्षक देवऋषि पात्रे,अशोक चंद्राकर, सूर्यकांत चन्द्राकार,दीनदयाल धीवर, डिलेश्वर प्रसाद साहू, शिक्षिका संगीता पाटले, स्वीपर यशवंत धीवर सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चो की उपस्थिति रही।