भीषण गर्मी में समर क्लास अव्यावहारिक,,, संघ ने जताया विरोध
भीषण गर्मी में समर क्लास अव्यावहारिक,,, संघ ने जताया विरोध
आरंग,
, गर्मी के कहर के चलते विशेषकर ग्रामीण शालाओं में परीक्षा के बाद बच्चों की उपस्थिति में कमी आई है वहीं परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उपस्थिति और भी नगण्य हो जाएगी ऐसी स्थिति में समर क्लास का कोई औचित्य नहीं है बच्चे देश के भविष्य हैं उनकी रक्षा की जिम्मेदारी हम सबकी है इन दिनों प्रदेश में तापमान 40 डिग्री से भी अधिक है सुबह से ही गर्म हवाएं चलती है वहीं दोपहर में लू के हालात बन जाते हैं आने वाले कुछ दिनों में यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है सुबह से ही धूप इतनी तेज हो जाती है कि घर से निकलना मुश्किल हो जाता है ग्रामीण अंचल में जल स्तर गिरने से जहां एक ओर पेयजल संकट का सामना करनापड़ता है वहीं ज्यादातर स्कूलों में कूलर पंखे की भी व्यवस्था नहीं हैग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती भी एक गंभीर समस्या है छुट्टी के बाद घर पहुंचते तक बच्चों का बुरा हाल हो जाता है भीषण गर्मी का बच्चों की सेहत पर दुष्प्रभाव हो रहा है और बीमार होने का खतरा बढ़ गया है एक विज्ञप्ति में शिक्षक कल्याण संघ प्रवक्ता पं छत्रधर दीवान आर एस कुंजे गोवर्धन धीवर हेमंत चंद्राकर तुमेंद्र कोटरे जगजीवन जांगड़े रोमेश चंद्राकर नेमेश्वर साहू टीकाराम साहू हीरामणि साहू डी पी बघेल आदि नेकहा कि शैक्षिक जिम्मेदारी के साथ ही शिक्षकों को परिवार व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहण करना पड़ता है अतः उन्होंने सयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य शासन से ग्रीष्मावकाश में समर क्लास का आदेश निरस्त करने का आग्रह किया है