सुशासन तिहार का हो रहा असर
सुशासन तिहार का हो रहा असर
आरंग
सुशासन तिहार 2025 के प्रति शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में काफी उत्साह देखा जा रहा है जिला कलेक्टर रायपुर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्व रंजन के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार का प्रथम चरण 8 से 11 अप्रैल नगर एवं पंचायत स्तर पर आयोजित किए गए जिसमे काफी आवेदन प्राप्त हुए वहीं दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की प्रक्रिया चल रही है, कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के अनुसार सुशासन तिहार 2025 का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करना एवं शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में तेजी लाना तथा आम जनता जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद भी है। वही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग कुमार सिंह लहरे से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा जॉब कार्ड की मांग प्राप्त हुई थी और 987 नये मनरेगा जॉब कार्ड जारी किए गए है एवं 72 जॉब कार्ड मे नया नाम जोड़ा गया! वही सुशासन तिहार का तीसरा चरण 5 मई से 31मई अवधि में आयोजित होगा जिसमें जनसमस्या निवारण शिविर लगाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के अंतर्गत हर विभाग को समस्याओं के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं एवं विभाग भी तत्परता से निराकरण की प्रक्रिया में लगे हुए है।