पीपला ने किया सार्वजनिक प्याऊ केंद्र का शुभारम्भ
पीपला ने किया सार्वजनिक प्याऊ केंद्र का शुभारम्भ
रेलवे फाटक पर लोगों को मिलेगा शुद्ध डंठा पेयजल
आरंग
रविवार को सामाजिक संगठन पीपला फाउंडेशन ने आरंग से अकोली रोड रेलवे फाटक क्रमांक 25 में सार्वजनिक प्याऊ केंद्र का शुभारंभ किया। जिससे कि भीषण गर्मी में राहगीरों को ठंडा जल मिल सके। ज्ञात हो कि आरवी क्रमांक 25 रेलवे फाटक के पास रेलवे का हेडपंप काफी दिनों से खराब पड़े है। जिससे कि रेलवे कर्मचारियों व लोगों को काफी परेशानियां हो रही है।फाटक बंद होने पर चिलचिलाती धूप में लोगों को पीने का पानी नहीं मिलता। जिसे देखते हुए फाउंडेशन ने सार्वजनिक प्याऊ का संचालन करने का बीड़ा उठाया है। वहीं फाउंडेशन की इस पहल की दीनदयाल और अटल कालोनी निवासियों ने स्वागत करते हुए सराहना कर रहे हैं। वहीं प्याऊ के संचालन में समाजसेवी रमेश देवांगन का विशेष योगदान है।