नगर के सालासर जनकल्याण समिति द्वारा रुद्राक्ष से सजेंगे हनुमानजी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नगर के सालासर जनकल्याण समिति द्वारा रुद्राक्ष से सजेंगे हनुमानजी

 नगर के सालासर जनकल्याण समिति द्वारा रुद्राक्ष से सजेंगे हनुमानजी



नवापारा नगर 

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राधाकृष्ण मंदिर में शनिवार 12 अप्रैल को  हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जावेगा।

हनुमानजी का दिन शनिवार होने से भक्तों में विशेष उत्साह है।

नगर एवम अंचल की प्रसिद्ध धार्मिक एवम जनकल्याण कारी संस्था सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण संस्था एवम राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट की ओर से यह पर्व मनाया जावेगा

समिति के संस्थापक राजू काबरा,अध्यछ धरम साहू,श्रीमती तारणी शर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि इस दिन राधाकृष्ण मंदिर को बहुत ही आकर्षक सजाया जावेगा,गुब्बारे, फूलों की लड़ी,झालर लाइट आदि से सजाया जावेगा।साथ ही इस वर्ष का आकर्षण रुद्राक्ष से सजे हुवे हनुमान जी होंगे।जिनका सिंगार मंदिर के पुजारी रविशंकर गौतम करेंगे।

   सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे से ,गंगाजल,पंचामृत से स्नान के बाद केशर तिलक,नए वस्त्र ,ध्वजा धारण कराए जावेंगे,फिर भोग लगाने के पश्चात सुन्दरकाण्ड, हनुमान चालीसा ,भजनों का संगीतमय आयोजन होगा

साथ ही वृंदावन कुंज में सालासर बालाजी का  बहुत सुंदर दरबार लगाया जावेगा

इसके पश्चात, दोपहर 12 बजे से भोजन प्रसादी प्रारम्भ होगी।

नगर का सबसे बड़ा भंडारा एवम हजारों भक्तों को सालासर समिति बैठाकर बड़े प्रेम से प्रसादी वितरण करती है ,इस वर्ष  दो  परिवार के द्वारा सवामणी का भोग लगाया जा रहा है ,जिसमे 51 किलो शुद्ध घी के बूंदी के लड्डू एवम 51 किलो बेसन के लड्डू बनाकर इसी भंडारे में एवम भक्तों के बीच वितरण किया जावेगा।

                         इस आयोजन को सफल बनाने,नंदकिशोरराठी,मोहनसुमितपंजवानी,रूपेंद्र,नेमी,गुलाब,संतोष अग्रवाल,संतोष साहू,चैतन्य,भूपेंद्र,खिलेश,आरतीकाबरा,सरितासिंह,भारती,पिंकीं,मोहिनी,ईशा,लछमी,तुलसी  आदि सदस्य लगे हुवे हैं

काबरा ने बताया कि समिति के निर्माण के 16 वर्ष पूरे हो गए है और अभी तक 1279 सुन्दरकाण्ड के पाठ हो चुके है।

मंदिर ट्रस्ट एवम सालासर समिति ने  सभी भक्तों  को इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads