*कूडो मे सृजन के मयंक ने गौरवान्वित किया आरंग नगर को* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*कूडो मे सृजन के मयंक ने गौरवान्वित किया आरंग नगर को*

 *कूडो  मे सृजन के मयंक ने गौरवान्वित  किया आरंग नगर को*





आरंग

  सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग का छात्र मयंक यादव ने दुर्ग में आयोजित तीसरी राज्य स्तरीय कूडो चैंपियनशिप  मे रायपुर  जिले का  नेतृत्व किया ।

 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए मयंक यादव ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।तत्पश्चात राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप चंडीगढ़ में रायपुर जिले का प्रतिनिधित्व किया ।







      खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर आरंग नगर पालिका द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी गई।      विद्यालय के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर ,अध्यक्ष श्री छात्रधारी सोनकर ,उपाध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर ,कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर, सचिव श्री सूरज सोनकर, सहसचिव श्री सतीश सोनकर ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी ।

विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी ,उप प्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा एवं प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन ,क्रीडा प्रभारी श्री हंसराज जलछत्री एवं समस्त शिक्षकों  ने हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads