*सृजन में 96.67 प्रतिशत से मनीष साहू रायपुर जिला प्रवीण्व सूची में दसवां स्थान एवं आरंग विकासखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया*
*सृजन में 96.67 प्रतिशत से मनीष साहू रायपुर जिला प्रवीण्व सूची में दसवां स्थान एवं आरंग विकासखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया*
आरंग
सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग का छात्र मनीष कुमार साहू पिता श्री पुष्कर साहू ने दसवी कक्षा मे 96.67 प्रतिशत प्राप्त कर जिला प्रावीण्व सूची में दसवां स्थान एवं आरंग विकासखंड में प्रथम स्थान पर रहा । इस प्रकार उसने विद्यालय ही नहीं बल्कि आरंग विकासखंड को भी गौरवान्वित किया । हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में 75 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी एवं 41विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए । विद्यालय की टॉप 10 सूची में खुशबू साहू 93 . 33 प्रतिशत से द्वितीय ,यांशु कुमार सोनकर 91.83 प्रतिशत से तीसरा,प्रतिभा साहू 91.67 प्रतिशत से चौथा, जिज्ञासा साहू 91. 50 प्रतिशत से पांचवा, नैतिक साहू 90.83 प्रतिशत से छठवां, तृषा साहू एवं विनायक जलक्षत्री 89.50 प्रतिशत से सातवां ,केशव कुमार साहू 87.67 प्रतिशत से आठवां , गीतांजलि साहू 87.33 प्रतिशत से नौवां, मुस्कान चंद्राकर 86.33 प्रतिशत से दसवां स्थान पर रहे।
वही हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में 65 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी एवं 46 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विद्यालय की टॉप 10 सूची में विज्ञान संकाय ने बाजी मारी । विज्ञान संकाय में लक्ष्मण कुमार सोनकर 89.20 प्रतिशत से प्रथम स्थान एवं
ऋषभ कोरिया 84.40 प्रतिशत से द्बितीय स्थान पर रहा । कला संकाय में नीरज देवांगन 85.60 प्रतिशत से प्रथम एवं रामचंद्र सोनकर 84.60प्रतिशत से द्बितीय रहे । वाणिज्य संकाय में पुष्कर साहू 82 प्रतिशत से प्रथम एवं कुबेर लोधी 80.60 प्रतिशत से द्बितीय स्थान पर रहे। विद्यालय का हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा । इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षण श्री लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छात्रधारी सोनकर ,उपाध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर ,कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर ,सचिन श्री सूरज सोनकर ,प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी ,उप प्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा ,प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन एवं समस्त शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की ।