*मुख्यमंत्री द्वारा घोषित आर्थिक सहायता राशि के चेक विधायक ने मृतकों के परिजनों को सौंपे*
*मुख्यमंत्री द्वारा घोषित आर्थिक सहायता राशि के चेक विधायक ने मृतकों के परिजनों को सौंपे*
*कहा सरकार हर मुसीबत में जनता का सहारा*
सुरेंद्र जैन /धरसीवां
कुछ दिन पूर्व रायपुर बलौदा बाजार मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृत व्यक्तियों के परिजनों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पांच पांच लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी जिसके चेक रविवार को क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा ने मृतकों के घर पहुंचकर परिजनों को सौंपे साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार इस दुखद घड़ी में हर समय सहारा बनकर उनके साथ है ।
ज्ञात रहे कि कुछ दिन पूर्व छट्टी कार्यक्रम से साहू परिवार ओर उनके रिश्तेदारों से भरी माजदा को खरोरा के वाना से विधानसभा के चटोद लौटते समय ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारी थी जिसमें 13 सदस्यों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हुई थी और 14ग्रामीण घायल हुए थे घटना की सूचना मिलते ही देर रात मौके पर एसपी कलेक्टर ओर क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा पहुंचे थे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया था और इस दुखद घड़ी में मृतकों के परिवारजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घटना में मृत व्यक्तियों के परिवारजनों को राज्य सरकार की ओर से पांच पांच लाख व घायलों को पचास पचास हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा घोषित पांच पांच लाख के चेक मृतकों के परिजनों को ओर घायलों को पचास पचास हजार के आर्थिक सहायता के चेक प्रदान करने रविवार को धरसीवां विधायक अनुज शर्मा ग्राम मोहदी मनोहरा ओर चरोदा पहुंचे जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें पांच पांच लाख के चेक प्रदान किए साथ ही घायलों को पचास पचास हजार के चेक प्रदान किए ।
*हर वर्ग के लिए संवेदनशील विष्णुदेव सरकार*
आर्थिक सहायता के चेक प्रदान करने के दौरान विधायक अनुज शर्मा ने कहा की प्रदेश के हर वर्ग के लिए विष्णुदेव सरकार संवेदनशील है इसी संवेदनशीलता का परिचय देते प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने तत्काल मृतको के परिजनों को 05-05 लाख तथा घायलों को 50-50 हज़ार रुपये आर्थिक सहायता प्रदान करने की न सिर्फ घोषणा की अपितु घोषणा चंद दिनों के भीतर ही आर्थिक सहायता के चेक मृतकों के परिजनों तक भिजवाए हैं
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी मृतको के परिवारों को दो दो लाख तथा घायलों को 50-50 हज़ार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता देने की घोषणा की थी।
विधायक शर्मा ने आगे कहा कि हमारी सरकार प्रदेश तथा देश के हर एक वर्ग के साथ खड़ी है इसके साथ ही घायलों के बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रबंधन को भी निर्देश दिये गए।