*महाविद्यालय द्वारा चलाया हमर चिरई हमर चिन्हारी थीम पर विशेष जागरूकता अभियान* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*महाविद्यालय द्वारा चलाया हमर चिरई हमर चिन्हारी थीम पर विशेष जागरूकता अभियान*

 *महाविद्यालय द्वारा चलाया हमर चिरई हमर चिन्हारी थीम पर विशेष जागरूकता अभियान*



नवापारा- राजिम

       समीपस्थ ग्राम सोने सिली में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना रेडक्रास के तत्वाधान में जल संरक्षण व हमर चिरई, हमर चिन्हारी थीम पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया । इस भीषण गर्मी में जल संरक्षण एवं पक्षियों का संरक्षण कैसे किया जाय,  जागरूकता अभियान में ग्राम सोनेसिली के उप-सरपंच ताराचंद साहू पंच विजय साहू,कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके रजक  सहित छतीस स्वयंसेवको की विशेष भूमिका रही। ताराचंद साहू ने कहा कि पेड़ पौधों की लगातार कटाई से पक्षियों व वन प्राणियों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हम सभी पर्यावरण की रक्षा करें। पशु पक्षी व वन्य प्राणी है तो मानव जीवन है।  तथा जल संरक्षण के बारे मे जानकारी दिये हमें आगे आकर इनकी रक्षा करनी होगी जल का उपयोग व बचाओ, जल है तो जीवन है । इस नेक कार्य के लिए स्वयंसेवको एवं कार्यक्रम अधिकारी की प्रशंसा करनी होगी, जिन्होंने पेड़ो में मिट्टी के बर्तन व लकड़ी के सोपले बांधकर जा रहे हैं ताकि पक्षियों को जल व दाने मिल सके। उनकी सुरक्षा करना अब हम सबकी जवाबदारी है।  इस तरह के पहल  सभी ग्राम मे होनी चाहिएं कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर. के. रजक ने बताया की पेड़ पौधों  के साथ-साथ पशु-पक्षियों का पर्यावरण संतुलन में अहम भूमिका है. मानव के हस्तक्षेप में इनकी संख्या कम हो रही है. वहीं कुछ प्रजाति की पक्षिया विलुप्त हो रही हैं, गर्मी का मौसम पक्षियों के लिए बहुत कष्टप्रद होता है. इनको बचाने के लिए हम सभी को थोड़ा-थोड़ा, प्रयास करना होगा. कम से कम एक सकोरा पानी भरकर व अनाज के दाने छांयादार स्थान में रखते हैं, तो बहुत से पक्षियों की जान बच सकती है स्वयंसेवको ने टोली बनाकर विद्यालय से मंदिर, चबूतरे, पेड़ों तथा घरों में सकोरा बांध, जल व दाने डालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया 





ग्राम वासियों को घर-घर जाकर  जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया. सभी सामूहिक रूप से शपथ ली कि अपने गांव, घर आंगन, शहरो में जल के सही उपयोग व पक्षियों को बचाने के लिए स्थानीय पक्षी संरक्षण कार्यक्रम को बढ़ावा देंगे साथ ही मोबइल टावर की अधिकता, खेतो में आग न लगाने तथा कीटनाशक, रासायनिकों का छिड़काव न करने की अपील की इस कार्यक्रम का संचालन मितेश साहू तथा धन्यवाद डिकेश साहू ने किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads