*झीरम कांड पर उठे सवाल ---नक्सली हमला नहीं साजिश थी,नेता प्रतिपक्ष ने कहा न एसआईटी खुलासा कर पाई न एनआईए*
*झीरम कांड पर उठे सवाल ---नक्सली हमला नहीं साजिश थी,नेता प्रतिपक्ष ने कहा न एसआईटी खुलासा कर पाई न एनआईए*
सुरेंद्र जैन/धरसीवां
झीरम कांड की बारहवीं बरसी पर धरसीवा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि बारह सालों में न एसआईटी न ही एनआईए इसका खुलासा कर पाई उन्होंने झीरम कांड पर यह भी कहा कि यह नक्सली हमला नहीं बल्कि किसी की साजिश थी।
झीरम कांड की बारहवीं बरसी पर रविवार दोपहर डेढ़ बजे नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत धरसीवां स्थित शहीद स्मारक पहुंचे....शहीद स्मारक में सर्वप्रथम उन्होंने झीरम घांटी में शहीद हुए दिवंगत नेता नंदकुमार पटेल विद्याचरण शुक्ल महेंद्र कर्मा और धरसीवां के लाल योगेंद्र शर्मा सहित सभी दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की उन्हें याद किया उपस्थित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं ने दो मिनिट का मौन रखकर दिवंगत नेताओं की आत्मशांति की कामना करते हुए उन्हें याद किया....इस दौरान इस प्रतिनिधि के सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने कहा यह बेहद दुख की बात है कि बारह साल बाद भी इतिहास के सबसे बड़े राजनीतिक हत्याकांड का खुलासा अब तक नहीं हुआ एसआईटी भी खुलासा नहीं कर पाई न ही एनआईए न कोई सरकार इसका खुलासा अब तक कर पाई है..... उन्होंने यह भी कहा कि यह नक्सली हमला नहीं बल्कि साजिश थी.....इस दौरान उनके साथ धरसीवां की पूर्व विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा पूर्व राज्यसभा सदस्य श्रीमती छाया वर्मा पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भावेश बघेल सहित पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे
अनिता शर्मा ने कहा कि भाजपा के लोग राजनीति कर रहे हैं तैतीस लोगों की हत्या का अब तो खुलासा नहीं हुआ।
*क्रांति सेना प्रमुख सहित कई दिग्गज शांति भोज में हुए सामिल*
झीरम घांटी में शहीद दिवंगत नेता योगेंद्र शर्मा के सांकरा स्थित कार्यालय में उनकी धर्मपत्नी पूर्व विधायक अनिता दिवंगत नेता के बड़े भाई महेश शर्मा की उपस्थित में श्रद्धांजलि सभा ओर शांति भोज का आयोजन किया गया जिसमें नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत पूर्व राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के भावेश बघेल कांग्रेस नेता पंकज शर्मा बुलाकी वर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष पप्पू राजेंद्र बंजारे जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष उधो राम वर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा प्रमोद शर्मा सरपंच साहिल खान सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए