एचपी गैस एजेंसी एवं स्कूल उन्नयन की उठी मांग ,विद्यार्थी एवं उपभोक्ता हित में पार्षद ने सांसद का ध्यान कराया आकृष्ट - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

एचपी गैस एजेंसी एवं स्कूल उन्नयन की उठी मांग ,विद्यार्थी एवं उपभोक्ता हित में पार्षद ने सांसद का ध्यान कराया आकृष्ट

 एचपी गैस एजेंसी एवं स्कूल उन्नयन की उठी मांग ,विद्यार्थी एवं उपभोक्ता हित में पार्षद ने सांसद का ध्यान कराया आकृष्ट



आरंग

सुशासन समाधान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बृजमोहन अग्रवाल से पार्षद वार्ड क्रमांक 06 खुशबू राकेश शर्मा ने आवेदन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया की आरंग में एकमात्र गिरजा इंडेन गैस एजेंसी है जो 2007_08 से संचालित है और इनके द्वारा आसपास के गांव में भी सप्लाई की जाती है किंतु उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे गैस सिलेंडर की समस्या होती है और उपभोक्ताओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है अतः विकल्प के तौर पर एचपी गैस एजेंसी प्रारंभ करने की  मांग की गई है, एवं नगर में 2018 से संचालित एकमात्र सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शासकीय शांतिबाई नामदेव स्कूल लोधी पारा में कक्षा एक से आठ तक संचालित है जिसमें 300 विद्यार्थी अध्यनरत हैं किंतु उसके बाद उन्हें अन्य विद्यालय में प्रवेश के लिए बाध्य होना पड़ता है जो की असुविधा जनक है अतः छात्र पालक हित में सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का उन्नयन कक्षा बारहवीं तक किए जाने की मांग की गई है, जिस पर सांसद महोदय ने अवश्य ध्यान देने की बात कही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads