रानीसागर समाधान शिविर में लाभान्वित हुवे हितग्राही,सुशासन का उद्देश्य पारदर्शी जवाबदेह और न्याय संगत शासन _एसडीएम आरंग - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

रानीसागर समाधान शिविर में लाभान्वित हुवे हितग्राही,सुशासन का उद्देश्य पारदर्शी जवाबदेह और न्याय संगत शासन _एसडीएम आरंग

 रानीसागर समाधान शिविर में लाभान्वित हुवे हितग्राही,सुशासन का उद्देश्य पारदर्शी जवाबदेह और न्याय संगत शासन _एसडीएम आरंग



आरंग

 सुशासन तिहर 2025 के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत रानी सागर पूर्व माध्यमिक स्कूल परिसर में किया गया, इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गण जनपद अध्यक्ष टाकेश्वरी मुरली साहू, जिला पंचायत सदस्य गण वतन चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष रविंद्र रिंकू चंद्राकर, जनपद सदस्य गण क्रमशः लुकेश साहू, प्रीति राकेश चंद्राकर, प्रीतम साहू, संजय धृतलहरे एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहु, अमर मांडले (सभापति) आदि ने क्षेत्र वासियों को समाधान शिविर की बधाई देते हुए उन्हें अधिक से अधिक शिविर से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया।





 इस अवसर पर एसडीएम आरंग पुष्पेंद्र शर्मा ने कहा कि प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता से त्वरित निराकरण की दिशा में कार्यवाही की गई है एवं उन्होंने सुशासन का उद्देश्य पारदर्शी जवाबदेह, न्याय संगत और नागरिकों के हितों से जुड़ा हुआ शासन बताया इस अवसर पर अतिथियों ने हितग्राहियों को स्पेयर किट, सब्जी बीज किट, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड ,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ,अन्नप्राशन किट, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, ऋण पुस्तिका आदि का उत्साह के साथ वितरण किया एवं सर्व विभाग प्रमुखो ने शासन की जन् कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा जनमानस ने स्वास्थ्य सेवा निशुल्क शुगर, बीपी, चेक का भी  लाभ लिया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ कुमार सिंह लहरे ने जानकारी दी कि मांग के 6100 और 190 शिकायत के आवेदनों पर निराकरण किया गया है।

कार्यक्रम में सरपंच गण तानसिंह साहू, सुशीला बाई ध्रुव, हर्षा चंद्रशेखर साहू, भागवत साहू, हीराराम साहू, लक्ष्मी साहू, दामिनी राजू मिर्घा , लीलेश्वरी ध्रुव उप सरपंच गण, पंचगण, अन्य जनप्रतिनिधि गण, ग्राम सचिव गण के अतिरिक्त तहसीलदार सीता शुक्ला, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजयलक्ष्मी अनंत ,महिला बाल विकास अधिकारी ऋषि बंजारे,अन्य अधिकारी सुमित डडसेना, टैग बहादुर कुर्रे, डीके व्यास, एस आर साहू, एडिशनल सीईओ मारुति राव, शिविर नोडल अधिकारी रजत अग्रवाल,नायब तहसीलदार गजानन सीदार,प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा आदि  एवं शिक्षा विभाग मंच संचालन अरविंद वैष्णव, महेंद्र पटेल, भूषण जलक्षत्रि, संकुल समन्वयक गण सुरेंद्र चंद्रसेन, मनोज मुछावर,विजय देवांगन, सुदर्शन दास,प्रहलाद शर्मा आदि तथा ग्राम पंचायत रानी सागर, बनरसी, गुल्लू ,अकोलीकला, गुमा ,परसकोल, कोसरंगी, बाना के ग्राम वासियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads