*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना व रेडक्रास के स्वयं सेवकों द्वारा हमारा गांव सुन्दर गांव**विशेष जागरूकता अभियान
*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना व रेडक्रास के स्वयं सेवकों द्वारा हमारा गांव सुन्दर गांव**विशेष जागरूकता अभियान
नवापारा- राजिम
समीपस्थ ग्राम छांटा- सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना व रेडक्रास के स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम छांटा बस्ती में ‘‘हमारा गांव सुन्दर गांव विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान का श्री गणेश शास. प्राथमिक शाला परिसर में ऐशु साहू सरपंच प्रतिनिधि, लक्ष्मण साहू उप-सरपंच प्रतिनिधि, गोविंद साहू, भूषण साहू, बसंती साहू ,मान बाई साहू , पंचगण सुरेश साहू समाज सेवक, डाॅ.आर.के.रजक कार्यक्रम संयोजक व बच्चों की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम चरण में स्कूल परिसर को साफ सुथरा व सुन्दर बनाने का प्रयास किया।
इस अभियान मे स्वयंसेवक, जनप्रतिनिधि ने स्कूल परिसर बस्ती पारा, रंग मंच, जय स्तंभ चौक, प्रमुख रास्ते, तालाब परिसर, लेकर बस्ती मे ‘‘हमारा गांव सुन्दर गांव‘‘ ‘‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत‘‘ ‘‘स्वच्छता ही सेवा है‘‘ ‘‘जब जागो तब सवेरा‘‘ ‘‘आओ करें हम संकल्प, साफ सुथरा हो मेरा गांव‘‘ जैसे अनेक जागरूकता के नारे लगाते हुए घर-घर स्वच्छता संदेश दिया साथ ही आने वाली वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारी से बचने के अनेक सुझाव नागरिकों को बताए गए जिसमें भोला, नूतन, नवदीप ,यशवंत ,तुषार, अगेश ,तामेश्वर, माधुरी, चित्र रेखा, श्रध्दा ,भूमिका, नीलम ,स्वयंसेवकों की अहम् भूमिका रही। ऐशु साहू ने कहा कि हमारा गांव सुन्दर तभी होगा जब हम स्वच्छता की पहल अपने घरों से करेंगे व हम गंदगी नहीं करेंग और न करने का संकल्प लें। लक्ष्मण ध्रुव ने बच्चों व स्वयंसेवकों को बताया की हमारे युवा शक्ति सुन्दर गांव की कल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण कड़ी हो सकती है कार्यक्रम संयोजक डाॅ. आर. के. रजक ने बताया कि घर की तरह गांव भी अपना है और इसे साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी हमारी है। राष्ट्रीय सेवा इकाई समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाते रहते हैंस्वच्छता के साथ-साथ संस्कार की भी शिक्षा देते रहते हैं जिससे भावी पीढ़ी स्वच्छता के महत्व को समझ सके। हमारी युवा पीढ़ी अपने संस्कार, संस्कृति और परम्पराओं को भूलती जा रही है। ऐसे ही जागरूकता अभियानों से युवा वर्ग प्रेरित होकर अपने गांव तथा राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे।