आरंग- साझा शिक्षक संघ ने युक्तियुक्तकरण के विरोध में खोला मोर्चा
आरंग- साझा शिक्षक संघ ने युक्तियुक्तकरण के विरोध में खोला मोर्चा
आरंग
युक्तियुक्तकरण के विरोध में प्रदेश के कोने कोने से पहुंचे लाखों शिक्षकों ने 28मई बुधवार को तूता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी शक्ति व एकता का परिचय दिया शिक्षक संघ का कहना है कि सत्ता में आने से पूर्व भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 57000 हजार शिक्षकों की भर्ती की बात कही थी साझा मंच ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भर्ती करना तो दूर सरकार युक्तियुक्तकरण के नाम पर शिक्षकों के 44000 हजार पद समाप्त कर रही है वहीं हजारों स्कूल बंद के कगार पर है दोषपूर्ण युक्तियुक्तकरण मोदी की गारंटी का खुला उल्लंघन है इस विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था चौपट हो जाएगी तथा शिक्षकों के पद समाप्त होने व हजारों स्कूल बंद होने से भविष्य में शिक्षा विभाग का निजीकरण हो जाएगा 2008 के सेटअप से छेड़छाड़ के चलते शिक्षा व्यवस्था चौपट होने के साथ प्राथमिक शिक्षा के लोकव्यापीकरण का सपना अधूरा रह जाएगा साझा मंच ने 2008 के सेटअप को लागू करने की मांग की है जिससे शिक्षा के अधिकार कानून का शत प्रतिशत पालन हो सके उक्त आदेश के चलते राज्य सरकार व शिक्षक संगठनों के मध्य टकराव की स्थिति निर्मित हो गई है तूता धरना प्रदर्शन में शामिल आरंग ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान जिला प्रतिनिधि भानूप्रताप डहरिया प्रवक्ता पं छत्रधर दीवान छोटूराम साहू लोचन साहू नेमेश्वर साहू टीकाराम साहू हेमंत चंद्राकर तुमेंद्र कोटरे आर एस कुंजे युवराम साहू आदि ने राज्य सरकार से युक्तियुक्तकरण का आदेश निरस्त कर 2008 का सेटअप लागू करने की मांग की है शिक्षक साझा मंच ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में आरंग से हजारों की संख्या में शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई