नवापारा क्षेत्र मे अवैध रेत भंडारण --एक बार कार्यवाही कर अधिकारी उदासीन, जानकारी होने पर भी नहीं ले रहे संज्ञान
नवापारा क्षेत्र मे अवैध रेत भंडारण --एक बार कार्यवाही कर अधिकारी उदासीन, जानकारी होने पर भी नहीं ले रहे संज्ञान
नवापारा -राजिम
15 जून से 15 अक्टूबर तक रेत निकासी पूरी तरह बंद रहता हैं पर उसके पहले रेत ठेकेदारों द्वारा अंधाधुंन गांवो के सरकारी जमीनो पर कब्जा कर हाइवा व ट्रेक्टरो से रेत भंडारण किया जा रहा हैं, पर क्षेत्र मे एक बार विभाग द्वारा दिखावे मात्र कार्यवाही कर राजस्व अधिकारी मौन नजर आ रहे हैं।
खनिज विभाग के अधिकारी व क्षेत्रीय राजस्व अधिकारी को सुचना होने पश्चात भी अब उदासीन नजर आ रहें हैं, वही विभागीय उदासीनता के चलते नवापारा क्षेत्र के पारागांव, नवागांव, लखना, कोलियारी, जौंदा, जौंदी, डगनिया औऱ चम्पारण मे हजारों घन मीटर रेत का अवैध भंडारण किया जा रहा हैं, वही समय को देखते दिन रात अवैध रेत भंडारण कर परिवहन करने वाले हाइवा व ट्रेक्टर बहुत तेज गति से सड़को मे दौड़ते देखे जा सकते हैं औऱ सरकार को मिलने वाली रायल्टी बतौर राशि का आपस मे मिलकर बंदरबाट करने मे लगे हुए हैं।