*राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक शर्मा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव जी से शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तकरण के विषय में की चर्चा*
*राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक शर्मा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव जी से शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तकरण के विषय में की चर्चा*
समीर शर्मा /राजिम/जगदलपुर
22 मई को राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक कुमार शर्मा ने जगदलपुर प्रवास के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक श्री किरण देव जी के निज निवास में भेंट कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं खासकर युक्तियुक्तकरण के संबंध में चर्चा किया और निवेदन किया कि विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को रोका जाए
श्री विवेक शर्मा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तभी संभव है जब पर्याप्त संख्या में शिक्षक हों,प्राथमिक शालाओं में कैसे पांच कक्षाओं को पढ़ाने 2 शिक्षक पर्याप्त होंगे ,प्रत्येक कक्षा के लिए एक शिक्षक जरूरी है,वैसे ही मिडिल, हाई,एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में विषयवार विद्यार्थीयों की दर्ज संख्या के आधार पर पर्याप्त शिक्षक हों।माननीय मुख्यमंत्री जी से भी इस संबंध में माननीय किरण देव जी चर्चा कर सकारात्मक समाधान निकालने का आग्रह किया ।