*गोल्ड मेडल प्राप्त कर आरंग नगर एवं विद्यालय को गौरवान्वित किया भावेश एवं टीम ने*
*गोल्ड मेडल प्राप्त कर आरंग नगर एवं विद्यालय को गौरवान्वित किया भावेश एवं टीम ने*
आरंग
सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग का छात्र भावेश सोनकर पिता श्री देवेंद्र सोनकर का चयन छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के लिए हुआ । आरंग विकासखंड ,विद्यालय और माता -पिता लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि उत्तर प्रदेश की टीम को हराकर टीम कैप्टन भावेश और टीम ने राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियन शिप के विजेता रहे । यह चैम्पियनशिप दिल्ली में आयोजित हुआ ,जिसमें छत्तीसगढ़ टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया ।
ज्ञात हो कि भावेश सोनकर शाला प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष देवेंद्र सोनकर के पुत्र हैं । विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर एवं संस्था प्रमुख श्रीमती यशोदा योगी एवं संपूर्ण सृजन परिवार ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित किया ।