सब्जी व्यापारी से लूटपाट मारपीट के विरोध में बंद,व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
सब्जी व्यापारी से लूटपाट मारपीट के विरोध में बंद,व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
सुरेंद्र जैन/धरसीवां
उरला बाजार में सब्जी व्यापारी से मारपीट लूटपाट की घटना से आक्रोशित सब्जी व्यापारियों ने गुरुवार को अपने व्यापार बंद रखे और भाजपा पार्षद वेदराम साहू के नेतृत्व में उरला थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
उरला बीरगांव नगर निगम के भाजपा पार्षद वेदराम साहू ने कहा कि रविवार को रात 11 बजे उरला बजार में सब्जी व्यापारी से असामाजिक तत्वों ने मारपीट लूटपाट की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ जिसका अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी ईलाज चल रहा है इसी घटना के विरोध मे आज गुरुवार को सब्जी सब्जी व्यापारीयों ने बजार बंद कर विरोध जताया और पुलिस प्रशासन से 112 पुलिस गाड़ी का पॉइंट उरला बाजार चौक को बनाने की मांग भी की
पार्षद वेदराम साहू का कहना है कि राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 05 उरला बाजार साप्ताहिक बाजार 02 दिन गुरुवार व रविवार को बाजार लगता है जिसमें हर बाजार में सब्जी वालों के साथ मारपीट छिना झपटी या किसी मजदूर जो सब्जी लेने आते हैं उसके साथ भी मारपीट छिना झपटी जैसी घटनाएं उरला बाजार में घटित होती हैं उन पर अंकुश लगाने असामाजिक तत्वों पर पुलिस से सख्त कार्यवाही की मांग ज्ञापन में की गई
पार्षद बेदराम साहू के अलावा वार्ड क्र. 01 के पार्षद प्रतिनिधि पिकेश्वर बन्दे सहित बड़ी संख्या में सैकड़ो सब्जी व्यापारीयो ने पुलिस को ज्ञापन दिया