मिडिल प्रधानपाठक पदोन्नति मामले में रायपुर संभाग पीछे - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मिडिल प्रधानपाठक पदोन्नति मामले में रायपुर संभाग पीछे

 मिडिल प्रधानपाठक पदोन्नति मामले में रायपुर संभाग पीछे


 

आरंग /रायपुर

 छत्तीसगढ़ के चार संभागों में मिडिल प्रधानपाठक पदोन्नति पूर्ण हो चुकीहै किंतु इस मामले में रायपुर संभाग पीछे है कोर्ट संबंधी रुकावटे दूर होने के बाद भी पदोन्नति में विलंब समझ से परे है पदोन्नति में लेटलतीफी को लेकर प्रदेश शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई है राज्य की अधिकांश शालाओं में प्र पा का पद रिक्त है जिसका दायित्व  संभाल रहे प्रभारी शिक्षकों को कार्यवश विकास खंड मुख्यालय जाना पड़ता है जिससे शाला संचालन में असुविधा होती है जहां ग्रामीण शालाओं में शिक्षकों का अभाव है वहीं शहरी क्षेत्रों में अतिशेष शिक्षक कार्यरत हैं जिसके चलते शिक्षा गुणवत्त पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है शिक्षक कल्याण संघ आरंग प्रवक्ता पं छत्रधर दीवान हेमन्त चंद्राकर नेमेश्वर साहू आर एस कुंजे गोवर्धन धीवर जगजीवन जांगड़े रोमेश चंद्राकर तुमेंद्र कोटरे ने रिक्त पदों पर युक्तियुक्तकरण से पहले शीघ्र मिडिल प्र पा पदों पर  पदोन्नति की माँग की है साथ ही शिक्षक संघ ने युक्तियुक्तकरण से पहले पदोन्नति नहीं होने पर   अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads