पशुओं के लिए जलदान मुहिम को ग्रामीणों ने सराहा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

पशुओं के लिए जलदान मुहिम को ग्रामीणों ने सराहा

 पशुओं के लिए जलदान मुहिम को ग्रामीणों ने सराहा 



ग्रामीणो के साथ डाक्टर इंदु वशिष्ठ ने बोरिद में रखा जलपात्र  




आरंग

 स्वयंसेवी संस्था पीपला वेलफेयर फाउंडेशन विगत तीन वर्षों से मूक पशुओं के लिए जलदान महाअभियान मुहिम चला रहे हैं। जिसके तहत् गर्मी के दिनों में जनसहयोग से आरंग सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह जलपात्र रखकर उसमें लोगों से जल भरने कहा जाता है। पीपला की इस पहल की गांव गांव में चर्चा और सराहना होने लगी है। ग्रामीण अंचलों में भी लोग अपने घरों के सामने जलपात्र रखने लगे हैं। शुक्रवार को ग्राम बोरिद में सीआरपीएफ कैंप भिलाई के डाक्टर इंदु वशिष्ठ ने मेडिकल कैम्प की सेवायें देने के बाद स्वयं उपस्थित होकर जलदान मुहिम में शामिल हुई। और जलपात्र में जलभर लोगों को मूक पशुओं के लिए जलदान करने अपील की।वही पीपला फाउंडेशन की इस पहल को ग्रामीणों ने सराहा।इस मौके पर फाउंडेशन से महेन्द्र कुमार पटेल, राहुल पटेल,उप सरपंच अमन चंद्राकर, शुभम चंद्राकर,सौरभ चंद्राकर,अशोक चंद्राकर, सूर्यकांत चन्द्राकर ,वाणी चंद्राकर,खेदिया चंद्राकर, रुखमणी चंद्राकर की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads