राजिम में दिनदहाड़े ज्वेलरी चोरी का खुलासा – गरियाबंद पुलिस ने किया चौंकाने वाला पर्दाफाश! - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राजिम में दिनदहाड़े ज्वेलरी चोरी का खुलासा – गरियाबंद पुलिस ने किया चौंकाने वाला पर्दाफाश!

 राजिम में दिनदहाड़े ज्वेलरी चोरी का खुलासा – गरियाबंद पुलिस ने किया चौंकाने वाला पर्दाफाश!



ऑनलाइन गेम की लत, दोस्त से कर्ज और फिर जुर्म की राह… 19 वर्षीय आरोपी ने 4 जिलों में की थी रेकी, राजिम में उड़ाई सोने की चेन


गरियाबंद

राजिम के ओम ज्वेलरी दुकान से 41 हजार रुपए की सोने की चेन उड़ाने वाले चोर को गरियाबंद पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी का तरीका और जुर्म की वजह जानकर खुद पुलिस भी चौंक गई। 19 वर्षीय आरोपी हितेश ओग्रे ने महज़ ऑनलाइन गेम में पैसा हारने और दोस्तों से लिए कर्ज के कारण चोरी जैसे अपराध की राह पकड़ ली थी।


चोरी की वारदात 21 जून को उस समय सामने आई जब ज्वेलरी व्यवसायी प्रभात सोनी ने थाना राजिम में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी दुकान से एक अज्ञात युवक सोने की चेन दिखाने के बहाने आया और 4.250 ग्राम सोने की चेन (कीमत लगभग ₹41,000) चोरी कर फरार हो गया।


एक-एक कदम सोच समझकर रखा – आरोपी की ‘क्राइम जर्नी’


विवेचना में सामने आया कि आरोपी ने चोरी की शुरुआत एक मोटरसाइकिल चोरी से की थी। 19 जून को अभनपुर के एक हॉस्पिटल से हीरो होंडा स्प्लेंडर (CG-07-BQ-0508) चोरी कर वह जगदलपुर रोड होते हुए चरामा पहुंचा, जहां उसने कई ज्वेलरी दुकानों की रेकी की लेकिन असफल रहा। इसके बाद नगरी और फिर गरियाबंद पहुंचा – हर जगह उसकी निगाह ज्वेलरी पर थी।


आखिरकार राजिम में उसकी साजिश सफल हुई। आरोपी ने दो-तीन दुकानों की रेकी के बाद ओम ज्वेलरी को निशाना बनाया और मौका पाकर चेन लेकर चंपत हो गया।


साइबर टीम और राजिम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुआ पर्दाफाश


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमृत साहू के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। मुखबिरों को सक्रिय किया गया और साइबर टीम को भी जोड़ा गया। 29 जून को आरोपी हितेश ओग्रे को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।


बरामद सामान और गिरफ्तार आरोपी की पहचान


पुलिस ने आरोपी के कब्जे से:

4.250 ग्राम सोने की चेन (कीमत ₹41,000)

चोरी की मोटरसाइकिल (कीमत ₹25,000)

मोबाइल फोन (कीमत ₹10,000)

कुल बरामद संपत्ति – ₹76,000


गिरफ्तार आरोपी:

नाम: हितेश ओग्रे

पिता: कुमरमणी ओग्रे

उम्र: 19 वर्ष

पता: ग्राम खपरीडिह, थाना सरायपाली, जिला महासमुंद


ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया अपराधी


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम में लाखों हार चुका था और कर्ज में डूब चुका था। आर्थिक दबाव ने उसे अपराध की ओर धकेल दिया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads