आरंग प्रिमीयर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आरंग में आरंग की बांधे इलेवन बनी विजेता - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग प्रिमीयर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आरंग में आरंग की बांधे इलेवन बनी विजेता

 आरंग की टीम बनी एपीएल 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता



आरंग प्रिमीयर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आरंग में आरंग की बांधे इलेवन बनी विजेता



आरंग प्रीमियर लीग फाइनल मुकाबले में बांधे इलेवन ने किया शानदार प्रदर्शन

आरंग

आरंग के मिनी स्टेडियम में रात्रि कालीन फाइनल मैच(एपीएल)खेला गया एवं एवं बांधे इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए  ट्राफी पर अपना  कब्जा जमाया ज्ञात हो की टीम के खिलाड़ी लगातार मिनी स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हैं एवं कई नेशनल खिलाड़ियों का उन्हें गाइडेंस मिलता है।





 इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण व क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए हाथ मिलाकर सब का परिचय प्राप्त किया एवं अपने उद्बोधन में कहा कि शीतकालीन सत्र में भी फ्लड लाइट टूर्नामेंट करवाया जाएगा जिससे क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ गई और उसमें प्रथम इनाम 111000 रखे जाने की बड़ी घोषणा की , साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत कुकरा में भी स्टेडियम बनाने की बात कही उन्होंने कहा कि आरंग विकासखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और हमारी सरकार उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए तत्पर है ।अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका परिषद आरंग के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने  क्रिकेट  सॉन्ग के माध्यम से शुभकामना देते हुए  रोमांच को और दुगना कर दिया तथा आरंग के विकास के लिए खुद को समर्पित बताया । आयोजक आरंग इलेवन  क्रिकेट टीम विशेष सहयोगी व मार्गदर्शक पार्षद( सभापति) पुष्कर चंद्रशेखर साहू ने सभी से खिलाड़ी भावना से खेलने के लिए प्रेरित करते हुए क्रिकेट प्रेमियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं आयोजन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया। वहीं रोमांचक फाइनल मुकाबले में बांधे इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में जीतने के लिए 81 रन का टारगेट दिया और कुकरा इलेवन ने 64 रन बनाए  इस प्रकार बांधे इलेवन 17  रनों से विजई हुई बांधे इलेवन के शिवम चंद्राकर ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 40 रन बनाए और तीन विकेट लिए तृतीय स्थान पर मुंगेशर इलेवन, एवं चतुर्थ स्थान पर भोथली इलेवन की टीम रही। 29 मई से प्रारंभ टूर्नामेंट में कुल 48 टीमों ने हिस्सा लिया, वही खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों ने चौके, छक्के के साथ हर मूवमेंट का लुत्फ उठाया  । इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं  दर्शकों ने खिलाड़ियों के लिए इनामों की झड़ी  लगा दी। समापन अवसर पर प्रथम इनाम बांधे इलेवन 51001रूपए व ट्राफी सौजन्य विधायक आरंग,द्वितीय पुरस्कार कुकरा इलेवन 25001रूपए व ट्राफी सौजन्य पार्षद(सभापति) पुष्कर चंद्रशेखर साहू,तृतीय पुरस्कार 10001रू व ट्राफी गणेश मोबाइल, चतुर्थ पुरस्कार 5001रु सौजन्य अध्यक्ष डॉ संदीप जैन एवं मैन  ऑफ़ द सीरीज व मेन ऑफ द मैच शिवम चंद्राकर रेंजर सायकल बांधे इलेवन,बेस्ट बॉलर ऋषभ साहू कुकरा ,बेस्ट बैट्समैन हेमंत कुकरा, बेस्ट फील्डर अजय यादव कुकरा आदि पुरस्कार  आयोजन समिति आरंग इलेवन के द्वारा प्रदान किया गया इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष रविंद्र रिंकू चंद्राकर नगर पालिका उपाध्यक्ष हीरामन कोसले पार्षद गण नरेंद्र लोधी संतोष लोधी,उमाकांत यादव ,प्रतिनिधि राकेश सोनकर,तोषण साहू,  राकेश शर्मा, वेद प्रकाश देवांगन (युवा मोर्चा) आदि एवं वरिष्ठ भाजपा गण के के भारद्वाज, चंद्रशेखर साहू, गणेश साहू ,अशोक चंद्राकर ,युवा शक्ति विनोद साहू. पंकज शुक्ला एवं अरुण उईके, प्रशांत नेभवानी,दिलीप जलक्षत्रि ,राजेश चंद्राकर आदि के साथ साथ अनेक जनप्रतिनिधी गण एवं आरंग सहित अन्य ग्रामवासी लगभग 5000से अधिक क्रिकेट प्रेमियों की उपस्थिति रही। उद्घाटन एवं समापन मैच के उद्घोषक अरविंद वैष्णव एवं रनिंग कमेंट्री के लिए यशवंत लोधी,योगेंद्र चंद्राकर आदि एवं अतिथियों को प्रतीक चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads