*छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ने मनाई डॉ. खूबचंद बघेल की 125वीं जयंती..!*
*छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ने मनाई डॉ. खूबचंद बघेल की 125वीं जयंती..!*
*महापुरुषों की प्रतिमाओं का आनावरण किया गया...!*
*आरंग...
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप के अगुवाई में प्रदेश एवं समाज के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षाविद् तथा समाजसेवी डॉ. खूबचंद बघेल की 125वीं जयंती डॉक्टर खूबचंद बघेल व्यावसायिक परिसर फूल चौक रायपुर में धूमधाम से आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के केबिनेट मंत्री माननीय टंक राम वर्मा, विधायक संदीप साहू सहित मनवा कुर्मी समाज एवं समस्त छत्तीसगढ़िया समाज की ओर से उपस्थित सम्माननीय जनों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य चंदखुरी राज ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनावरण करने के साथ ही समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों व दानदाताओं को सम्मानित करने के साथ ही समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएँ भी की गईं।
पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय कार्यालय परिसर नरदहा में छत्रपति शिवाजी महाराज, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ. खूबचंद बघेल, स्वामी आत्मानंद, दाऊ भोला प्रसाद वर्मा, दानवीर तुलाराम परगनीहा एवं अनंतराम बरछीहा की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया। जिसे समाज के दानदाताओं की ओर प्राप्त दान राशि से इन प्रतिमाओं को स्थापित किया गया। मंचस्थ अतिथियों ने इन महान विभूतियों के जीवन पर प्रकाश डालते उनके द्वारा देश एवं समाज के प्रति किए गए पुनीत कार्यों एवं योगदान को याद करते हुए समाज को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर करीब 400 नवनिर्वाचित सामाजिक जनप्रतिनिधि जिनमें जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर निगम पार्षद, सरपंच आदि को भी सम्मानित किया गया। साथ ही समाज के उन दानदाताओं को भी विशेष सम्मान दिया गया जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिए है।
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. खूबचंद बघेल ने शिक्षा और समाजसेवा के माध्यम से छत्तीसगढ़ को नई दिशा दी। आज हम सभी को उनके सपनों को साकार करने के लिए मिलकर काम करना होगा। समाज की एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि हमें श्री बघेल जी की 125वीं जयंती मनाने का अवसर मिला ये हमें सबके लिए शौभाग्य की बात है।
कार्यक्रम को रमेश यदु अध्यक्ष सर्व छत्तीसगढ़िया समाज ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉ.खूबचंद बघेल का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। हमें उनके बताए मार्ग पर चलते हुए शिक्षा और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना होगा। समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। डॉ. खूबचंद बघेल ने पूरे छत्तीसगढ़िया समाज के उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन न्यौछावर कर दिया। प्रगतिशील सतनामी समाज के अध्यक्ष एस.एल. कोशले ने कहा कि आज के दिन हमें डॉ. बघेल के संघर्षों को याद करने का है जिन्होंने गरीबों और पिछड़ों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किए। हमें उनके विचारों को आगे बढ़ाते हुए समाज को शिक्षित व संगठित करना होगा।
माननीय टंकराम वर्मा कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने कहा कि डॉ. खूबचंद बघेल ने छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई। छत्तीसगढ़ शासन उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम शासन-प्रशासन की ओर से समाज के विकास के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। टोप लाल वर्मा जी ने कहा कि डॉ खुबचंद बघेल सिर्फ कुर्मी समाज के ही नहीं अपितु सर्व छत्तीसगढ़िया मानव समाज के प्रेरक थे। प्रान्त संघचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अमित बघेल ने कहा कि
"डॉ. खूबचंद बघेल ने अपने संपूर्ण जीवन काल में समाज को जागृत करने का कार्य किया। आज आवश्यकता है कि राष्ट्र के नव युवक युवतियों को उनके आदर्शों से परिचित कराते हुए समाज की प्रगति के लिए युवा शक्ति को आगे लाने और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने का। सभा को संबंधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि डॉ. खूबचंद बघेल के योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा एवं समाज सेवा के माध्यम से गरीबों का उत्थान किया। हम सी को उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हो कर समाज को मजबूत बनाना होगा। डॉ. बघेल ने छत्तीसगढ़ में शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के लिए अथक प्रयास किए। उन्होंने गरीब व पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने के लिए कई संस्थान स्थापित किए और स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई। उनका मानना था कि शिक्षा ही समाज के उत्थान का सबसे बड़ा माध्यम है। कार्यक्रम के अंत मे एक पेड़ मां के नाम से वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने समाज के उत्थान के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। यह आयोजन डॉ. बघेल के विचारों को जीवांत रखने का प्रयास था। जिससे युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा मिल सकें। समाज के सभी वर्गों के लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में मुख्यरूप से छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के संरक्षक मन्नू लाल परगनिहा, विपिन बिहारी वर्मा, डॉ. के. के. नायक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोती लाल वर्मा, उपाध्यक्ष मीना वर्मा, आर.सी. वर्मा, महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा, कोषाध्यक्ष जागेश्वर बघेल, सचिव संतोष आडिल् कार्यालय सचिव मोहित वर्मा कार्यालय प्रभारी रामचंद वर्मा, केंद्रीय महिला अध्यक्ष सरिता बघेल, युवा अध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा, राज प्रधान जगेश्वर वर्मा रायपुर, सुनीता वर्मा बलोदा बाजार, सत्यभामा परगनिहा धमधा, रामखिलावन वर्मा पलारी, ठाकुर राम वर्मा तिल्दा, नीलमणि परगनिहा धरसीवा, हरिराम वर्मा अर्जुनी, चिंताराम वर्मा चंदखुरी, ईश्वरी वर्मा दुर्ग, युगल किशोर आडील पाटन सहित लगभग 2500 सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।