*ब्रह्माकुमारीज मंडला द्वारा "नशे से दूरी है जरूरी" के अंतर्गत पुलिस लाइन में किया गया कार्यक्रम*
*ब्रह्माकुमारीज मंडला द्वारा "नशे से दूरी है जरूरी" के अंतर्गत पुलिस लाइन में किया गया कार्यक्रम*
मंडला–
ब्रह्माकुमारीज मंडला के द्वारा "नशे से दूरी है जरूरी" के अंतर्गत पुलिस लाइन में कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी साथ में ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन, एडिशनल एस पी भ्राता शिव प्रकाश वर्मा, आर आई भ्राता सुनील नागवंशी एवं पुलिस विभाग के अन्य पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने सभी को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और नशे से दूर रहने की बात कही। साथ ही बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्था के द्वारा सिखाया जाने वाला राजयोग मेडिटेशन हर प्रकार के नशे को छोड़ने में मदद करता है।
एडिशनल एस पी भ्राता शिवप्रकाश वर्मा ने ब्रह्माकुमारी बहनों का धन्यवाद किया और कहा कि सभी को नशा मुक्त जीवन जीना चाहिए। और दूसरों को भी नशा मुक्त बनाना चाहिए।
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने सभी को नशा मुक्त जीवन जीने और दूसरों को नशे से मुक्त करने के लिए प्रतिज्ञा भी कराई।
इसके बाद एडिशनल एस पी भ्राता शिवप्रकाश वर्मा ने ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।