सिक्स लेन सड़क पर टोल टैक्स भरपूर लेकिन निर्माण घटिया,ग्रामीण की जागरूकता से बड़ा हादसा टला
सिक्स लेन सड़क पर टोल टैक्स भरपूर लेकिन निर्माण घटिया,ग्रामीण की जागरूकता से बड़ा हादसा टला
सुरेंद्र जैन- धरसीवां
रायपुर बिलासपुर हाईवे की सांकरा से सिमगा सिक्स पर टोल प्लाजा में टैक्स तो भरपूर लिया जा रहा है लेकिन इस सिक्स लाइन का निर्माण कितना घटिया हुआ है यह बताने किसी प्रमाण की जरूरत नहीं बल्कि चित्र देखकर ही सत्य समझा जा सकता है सिक्स लाइन के कांक्रीट के नीचे की पीली मिट्टी बारिश के पानी में बह चुकी थी यदि ग्रामीण जागरूकता नहीं दिखाता तो बड़ा हादसा कभी भी हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक रायपुर बिलासपुर हाइवे पर सांकरा से सिमगा तक सिक्स लेन सड़क का निर्माण हुआ निर्माण में जमीन से दो तीन फीट ऊंचाई तक सिर्फ पीली मिट्टी डाली गई उसके ऊपर रोलर चलाकर सीधे सीमेंट कांक्रीटीकरण किया गया था बारिश में धीरे धीरे पीली मिट्टी पानी के साथ बहने लगी है क्योंकि दोनों तरफ ऐसी व्यवस्था नहीं की गई की बारिश के पानी में मिट्टी न बहे न धंसे यदि पत्थरों से पिचिंग करते या दोनों साइडों जमीन से सिक्स लाइन के कांक्रीटीकरण तक कांक्रीटीकरण करते या सपोर्ट के लिए दीवार उठाते तो ये पीली मिट्टी न बहती न धंसती और भविष्य में किसी बड़े हादसे की आशंका भी न होती।
*बारिश में धंस गई सिक्स लाइन के नीचे की मिट्टी*
सांकरा में सिक्स लाइन की रायपुर से बिलासपुर जाने वाली थ्री लाइन के नीचे की मिट्टी बारिश में धंस गई ओर कुछ पानी में बह गई जिससे सीमेंट कांक्रीट की थ्री लाइन के नीचे गड्ढा बन गया जिससे कभी भी वाहनों के निकलते समय सड़क धंसने से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
*ग्रामीण ने दिखाई जागरूकता*
बारिश के पानी में पीली मिट्टी बहने ओर धंसने से सिक्स लाइन के नीचे गहरा गड्ढा कोई एक दिन में नहीं हुआ इस काफी दिन हो चुके थे गड्ढा बढ़ता जा रहा था और कभी भी भारी वाहनों के निकलने के दौरान सड़क का कांक्रीटीकरण धंसने से कोई बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन एनएचएआई का इस ओर ध्यान नहीं गया बल्कि एक परमानंद वर्मा नामक ग्रामीण की नजर पड़ी ओर उसने एनएचएआई के अधिकारियों को फोटो भेजे और एनएचएआई के अधिकारियों ने त्वरित एक्शन लिया जिसका असर ये हुआ कि गुरुवार को ही निर्माण एजेंसी मौके पर पहुंची और गड्ढा भरकर वहां सड़क का पानी नीचे आने वाली जगह पर रेत व सीमेंट का मसाला लगाया