श्रीसत्य साईं संजीवनी हास्पीटल के चेयरमैन डा.श्रीनिवास ने किया आरंग में पौधे रोपित,आरंग के मंदिरों का किया दर्शन
श्रीसत्य साईं संजीवनी हास्पीटल के चेयरमैन डा.श्रीनिवास ने किया आरंग में पौधे रोपित,आरंग के मंदिरों का किया दर्शन
आरंग
पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने श्रीसत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर सी. श्रीनिवास के साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम के तहत् पीपल पौधे रोपित कर हरियाली का संदेश दिया। साथ ही डाक्टर श्रीनिवास को आरंग के पुरातात्विक धरोहर भांडदेवल जैन मंदिर, सिद्ध शक्तिपीठ बाबा बागेश्वर नाथ महादेव मंदिर का दर्शन कराते हुए नगर की गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया। साथ ही आरंग में उनके प्रथम बार आगमन पर प्रतीक चिन्ह व आरंग के इतिहास पर केंद्रित पत्रिका भेंट किए।इस अवसर पर डाक्टर सी श्रीनिवास ने कहा आरंग बहुत ही प्राचीन नगरी है। यहां आकर मुझे बेहद प्रसन्नता हुई।आरंग की मिट्टी ने मेरे दिल को छू लिया है।उन्होंने बाबा बागेश्वर नाथ महादेव में जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। उनके साथ संजीवनी संस्थान के ट्रस्ट ऑफिसर जगदीश राव, वेंकट कोलप्पम, नायडू,नीरज भी उपस्थित रहें।
वहीं पौधरोपण में पीपला फाउंडेशन के संरक्षक पारसनाथ साहू,संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, सचिव अभिमन्यु साहू ,सह सचिव संजय मेश्राम,,सक्रिय सदस्य भागवत जलक्षत्री,खिलेश देवांगन,सूरज सोनकर,प्रतीक टोंड्रे ,दीना सोनकर, सी एल साहू,छत्रधारी सोनकर, यादेश देवांगन, सियाराम सोनकर, संतोष साहू ,नीरज साहू, राहुल पटेल,नवकार ज्वेलर्स से टेकराम साहू,राजेश जैन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।