*चिकित्सक दिवस पर अभाविप इकाई, नवापारा ने चिकित्सकों को किया सम्मानित, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश*
*चिकित्सक दिवस पर अभाविप इकाई, नवापारा ने चिकित्सकों को किया सम्मानित, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश*
नवापारा/ राजिम
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई, नवापारा* द्वारा गोबरा नवापारा के प्रतिष्ठित चिकित्सकों को *तुलसी का पौधा* भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस पहल के माध्यम से विद्यार्थी परिषद ने न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में चिकित्सकों के अमूल्य योगदान को रेखांकित किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी समाज को जागरूक करने का संदेश दिया।
*प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व नगर मंत्री दीपक साहू* ने बताया कि *1 जुलाई* को *भारत रत्न डॉ. बिधान चंद्र रॉय* की जयंती होती है, जो देश के महान चिकित्सक एवं स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्हीं के सम्मान में *भारत सरकार ने वर्ष 1991 से राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस* मनाने की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि चिकित्सक समाज में *"ईश्वरतुल्य"* स्थान रखते हैं, विशेषकर कोविड 19 जैसे संकट के समय में उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
*नगर सह मंत्री दिपेश सेन* ने कहा कि "चिकित्सक केवल जीवन बचाने का कार्य नहीं करते, बल्कि वे समाज में सेवा, समर्पण और मानवता की मिसाल भी पेश करते हैं। विद्यार्थी परिषद का यह प्रयास समाज में सकारात्मक सोच और संस्कारित चेतना के निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम है।"
*नगर कोषाध्यक्ष अभिषेक कंसारी* ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की आवश्यकता है और तुलसी जैसे *औषधीय पौधों* का वितरण एक सार्थक प्रतीकात्मक पहल है।
इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ *नाड़ी वैद्य डॉ. राजेन्द्र गदिया* ने पर्यावरण संतुलन और पौधों की देखभाल पर जोर देते हुए सभी को उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम के अंत में *नगर एस.एफ.एस. प्रमुख आयुष रजक* द्वारा सभी चिकित्सकों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में *नगर रा.से.यो. प्रमुख साहिल सोनी, नगर कार्यकारिणी सदस्य सुधांशु साहू, राकेश साहू, सोम निर्मलकर, कुनाल साहू व रोहित साहू* सहित विद्यार्थी परिषद के अन्य कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
*विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज में सेवा, सम्मान और पर्यावरणीय चेतना को समर्पित एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ।*