आरंग नगर के वटेश्वर महादेव में हुआ दुग्धाभिषेक,हजारों श्रद्धालुओं को किया महाप्रसादी वितरण
आरंग नगर के वटेश्वर महादेव में हुआ दुग्धाभिषेक,हजारों श्रद्धालुओं को किया महाप्रसादी वितरण
आरंग
श्रावण लगते ही शिवालयों की नगरी आरंग शिवमय हो जाता है।सावन भर नगर के चारों दिशाओं में "ऊं नमः शिवाय "का जबर्दस्त जयकारे सुनाई पड़ती है। जगह जगह शिवालयों में जलाभिषेक,दुग्धाभिषेक, रूद्राभिषेक होता है।प्रातः से ही शिवालयों में श्रद्धालुओ का तांता लगा रहता है।
नगर के मित्र धाम एवं पीपला वेलफेयर फाउंडेशन ने मिलकर नवातालाब किनारे स्थित वटेश्वर महादेव में दुग्धाभिषेक कराया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।वहीं दुग्धाभिषेक पश्चात महाप्रसादी के रूप में हलुआ, पुड़ी, छोले आदि का प्रसाद वितरण किया ।जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर महाप्रसादी ग्रहण किया।साथ ही पीपला फाउंडेशन ने लोगों के धार्मिक आस्था से जुड़े शमी के पौधे वितरण किया। वहीं मित्र धाम समिति एवं पीपला वेलफेयर फाउंडेशन की सदस्यगण मिलकर श्रद्वालुओं को महाप्रसादी वितरण में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।