पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निजी स्कूल की पह,पौधे लगाने पर छात्रों को मिलेंगे 10 अंक
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निजी स्कूल की पह,पौधे लगाने पर छात्रों को मिलेंगे 10 अंक
सुरेंद्र जैन-धरसीवां
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में धरसीवा विधानसभा के ग्राम सारागांव के एक निजी स्कूल ने अभिनव पहल की है पौधे लगाने छात्रों को दस अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे।
पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए यह अभिनव पहल की है यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, सारागांव ने जो विगत 7 सालों से सराहनीय कार्य कर रहा है। संस्था संचालक भागवत साहू ने बताया कि जो छात्र पौधे लगाएंगे और उनकी देखभाल करेंगे, उन्हें 10 एक्स्ट्रा मार्क प्रदान किए जाएंगे। विद्यालय के करीब साढ़े पांच सौ छात्र हर साल पौधे लगाते हैं, जिनमें से अधिकांश अब विशाल पेड़ का रूप ले रहे हैं।
विद्यालय के प्राचार्य आर. एम. भगत ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी न केवल अकादमिक रूप से बेहतर हों, बल्कि वे पर्यावरण की रक्षा में भी अपनी भूमिका निभाएं।"
स्कूल संचालक भागवत साहू ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम न केवल हरियाली बढ़ाएगा, बल्कि बच्चों को व्यवहारिक शिक्षा भी देगा, बच्चे प्रकृति से जुड़ेंगे, संवेदनशील बनेंगे।उन्होंने बताया कि स्कूल द्वारा लगाए गए पौधों की समय-समय पर निगरानी की जाती है और जिन बच्चों ने पौधों की देखरेख अच्छे से की होगी, उन्हें अंक देकर प्रोत्साहित किया जाता है।विद्यालय में हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में ग्रीन डे मनाया गया और बच्चों को पौधारोपण के लिए जामुन,अमरूद, आम, करौंदा , नींबू,अमरूद, आंवला, कदंब, करंज, मुनगा,गुलमोहर,शहतूत आदि के पौधे वितरित किए गए।
बच्चे इन्हें आंगन, बाड़ी,गांव के चौक, तालाब किनारे या खेत की मेड़ आदि में लगाते हैं
इस अभियान से बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। स्कूल की एचएम अनामिका मुखर्जी,अजय सेन , संजय साहू,आशा यादव,मुकेश्वरी साहू, प्रतीक्षा वर्मा , तथा करीब 30 शिक्षकगणों ने कार्यक्रम सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।