*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू में शाला प्रवेशोत्सव व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन*
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू में शाला प्रवेशोत्सव व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन*
आरंग-
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू में शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में शाला प्रवेशोत्सव एवं सम्मान समारोह आयोजित कर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओ का तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया तथा शिक्षा सत्र 2024-25 शाला के बोर्ड परीक्षाओ में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओ को नगद राशि व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत गुल्लू के सरपंच प्रतिनिधि चंद्रशेखर साहू व विशिष्ट अतिथि शाला प्रबंधन विकास समिति के विधायक प्रतिनिधी रेवाराम साहू,योगेश्वर साहू उपसरपंच व समस्त पंचगण थे।अतिथियों सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ततपश्चात नवप्रवेशी छात्र-छात्राओ का स्वागत कर छत्तीसगढ शासन नि: शुल्क पाठ्य पुस्तक एवं सरस्वती सायकिल योजनांर्तगत पाठ्य पुस्तक व सायकिल वितरण किया गया साथ ही शाला के कक्षा 12 वी की टाॅपर झरना साहू को समिति के महिला सदस्य ललिता बंजारे द्वारा एक हजार एक रूपया नगद व कक्षा 10 की टाॅपर भूमिका सिन्हा को सदस्य लेखराम बंजारे द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे शाला के प्रभारी प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा,व्याख्यातागण खेमलाल ठाकुर, श्रद्धाकिरण नेताम, सुमन धुरंधर, प्रकाश चंद्र साहू,प्रमिला मेश्राम, श्वेता मिश्रा,द्वारिका प्रसाद दीवान, कमलेश यादव, रजनी बाला भारती,हेमलता नायक, लोकेश तुरकाने,दुलेश्वरी सोनबेर, चुन्नू यादव,अंजली सोनी,ललिता बंजारे,तोमीन बाई साहू,भोलाराम निर्मलकर, परमेश्वर धीवर, शीतल बंजारे,अरविन्द टंडन, सुग्रीव पटेल,नारायण साहू,परमेश्वर साहू,नेमीचंद पटेल,रोहित पटेल,लेखराम बंजारे सहित समस्त पंचगण, पालक व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।