युवा एवं खेल संगठन की मार्शल आर्ट प्रशिक्षिका रानी सगरवंशी द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय समोदा में विद्यार्थियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
युवा एवं खेल संगठन की मार्शल आर्ट प्रशिक्षिका रानी सगरवंशी द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय समोदा में विद्यार्थियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
आरंग
युवा एवं खेल संगठन की मार्शल आर्ट प्रशिक्षिका रानी सगरवंशी द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय समोदा में विद्यार्थियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया.आरंग युवा एवं खेल संगठन अध्यक्ष अमन साहू ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य आज्ञा राम ठाकुर खेलो के प्रति बहुत सक्रिय हैं.खेलो को बढ़ावा देने के विषय पर चर्चा किया गया.विद्यालय में क्लब गठन कर रेगुलर अभ्यास कराने की बात कही गई.जिससे खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन में गुणवत्ता आ सके और बहुत जल्द समोदा से भी खिलाड़ी राज्य स्तर,राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व कर समोदा क्षेत्र के साथ साथ आरंग विधानसभा को भी गौरवान्वित करेंगे.इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक टीपू लाल वर्मा,व्यायाम शिक्षक एंथ्रेंज मिंज,विजय साहू,शिक्षक हिमानी निषाद,खुशबू जलक्षत्री,सुधा वर्मा,श्रुति मेनन,सुनीता नायक उपस्थित थे.