नगर के सेवाभावी सालासर समिति ने किया डॉक्टरो का सम्मान
नगर के सेवाभावी सालासर समिति ने किया डॉक्टरो का सम्मान
नवापारा-राजिम
भारत रत्न डॉक्टर विधान चंद्र राय के ,याद में 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है
इसी तत्वाधान में नवापारा नगर के सेवाभावी संस्था श्री सालासर सुंदर कांड हनुमान जनकल्याण समिति द्वारा नगर के सेवाभावी डॉक्टरों का, सम्मान किया गया जिसमें नगर के अंचल के भगवान तुल्य डॉक्टर बलजीत सिंह एवं डॉ प्रकाश गुप्ता डॉक्टर वीरेंद्र हिरोंदिया डॉ दिलीप शाह डॉक्टर टी एन रमेश डॉक्टर राजेंद्र गदिया, डॉक्टर,तेजेन्द्र साहू,पुनीत गोस्वामी डॉक्टर सौरभ भांडगे डॉक्टर नितिन शेवानी डॉक्टर राजेश्वर पटेल, डॉक्टर प्रतिक शाह डॉक्टर उजाला शाह डॉ उमेश भोई डॉ रमेश कुमार सोनसायटी, डॉक्टर मोहनलाल सोनकर डॉक्टर लीलाराम साहू डॉक्टर जीवनजोत सिंह डॉ अनुज जैन डॉक्टर,युक्ति कोचर अदिति बंगानी का सम्मान किया गया
कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक राजू काबरा,समिति के कार्यो को धरम साहू,आभार गुलाब साहू के साथ उपस्थित सदस्यो में संरक्षक मोहन पंजवानी,उपाध्यछ,सुमित पंजवानी रूपेंद्र चंद्राकर,संतोष अग्रवाल,भूपेंद्र साहू,संतोष साहू चैतन्य तारक हनुमान चालीसा समिति की अध्यछ श्रीमती तारणी शर्मा उपाध्यछ आरती काबरा,सचिव पिंकीं,कोषाध्यछ मोहिनी,तुलसी,लछमी,मुस्कान,नेहा वासनी,छाया, चंचल,तनीसा ,अजय आभा बंगानी,मयूर श्रुति काबरा उपस्थित थे।
सर्व प्रथम बालाजी के तस्वीर पर मालार्पण एवम ज्योत जलाई गई, फिर सभी अतिथियों का तिलक वंदन कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया
इस आयोजन में डॉक्टर राजेन्द्र गदिया,वीरेंद्र हिरौंदया,दिलीप शाह, डॉक्टर सिन्हा ने अपने विचार रखकर डॉक्टरों के सम्मान के लिए धन्यवाद आभार प्रगट करते हुवे कहा कि ये समिति हमारे नगर की गौरव है,एवम दीनहीन की सेवा में पहला नाम आता हैं समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुवे समिति के जनकल्याण कार्यक्रम को देखते 11001 रुपये प्रदान किया गया