जवाहर नवोदय परीक्षा में शत प्रतिशत नामांकन के साथ करवाए तैयारी_ बीईओ शर्मा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जवाहर नवोदय परीक्षा में शत प्रतिशत नामांकन के साथ करवाए तैयारी_ बीईओ शर्मा

 जवाहर नवोदय परीक्षा में शत प्रतिशत नामांकन के साथ करवाए तैयारी_ बीईओ शर्मा



शत प्रतिशत नामांकन से बच्चों को मिलेगा कांपीटिशन का अवसर_बीईओ शर्मा

आरंग

 जवाहर नवोदय विद्यालय सत्र 2026_ 27 कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु प्रवेश फार्म भरने के सफल क्रियान्वयन एवं आवश्यक दिशा निर्देश के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के शैक्षणिक हाल में विकासखंड के समस्त प्राथमिक प्रधान पाठकों की बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने संस्था प्रमुखों को प्रेरित करते हुए कहा की इस राष्ट्र स्तरीय परीक्षा में शत प्रतिशत नामांकन होना चाहिए ताकि विद्यार्थियों में कांपीटिशन की भावना उत्पन्न हो एवं मोटिवेट करते हुवे जानकारी दी कि नवोदय विद्यालय से पास आउट ही सबसे अधिक आईएएस बनते है, इसके लिए उन्होंने प्रधान पाठक गण सहित, संकुल समन्वयक गण को भी निर्देशित किया साथ ही प्रतिदिन ऑनलाइन एमडीएम एंट्री, ऑनलाइन अवकाश प्रक्रिया, बुक स्कैनिंग तथा शालेय समय सारणी का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया 





 वहीं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा ने प्रेरक प्रसंग के माध्यम से कहा कि नवोदय विद्यालय में पढ़ना एक सपना होता है जिसे पूरा करने की जिम्मेदारी शिक्षकों सहित हम सबकी है। तथा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैंप से आए पीजीटी गण डी के सिंग व रामसहाय ढोली ने कहां की जिले में एकमात्र  सुव्यवस्थित, निशुल्क सर्व सुविधा युक्त आवासीय  नवोदय विद्यालय माना कैंप में  है तथा टेक्निकल जानकारी देते हुए कहा कि अब आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी की आवश्यकता नहीं है सब कुछ ऑनलाइन और सहज है, उन्होंने जानकारी दी कि विद्यार्थी की फोटो, आधार कार्ड, लिंक मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र से फॉर्म भर जाएगा एवं अपार आईडी, ईमेल आईडी, और पान नंबर को ऑप्शनल बताया साथ ही फार्म भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 के जानकारी देते हुए कहा की *शिक्षार्थ आए एवं सेवार्थ जाएं* और किसी भी समस्या के लिए अपने मोबाइल नंबर भी जारी किए तथा बच्चों की जन्म अनिवार्य रूप से 1_5_ 2014 से 31_ 7_ 2016 के बीच होने पर ही फॉर्म सक्सेसफुली अपलोड हो सकेंगे उन्होंने आगे कहा कि पिछले सत्र में 80 सीटों में से 25सीटों में आरंग विकासखंड के बच्चे चयनित हुवे जो गर्व का विषय है  कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक हरीश दीवान ने किया ।इस अवसर पर नवोदय कंप्यूटर ऑपरेटर वरुण कुशवाहा सहित सहित विकासखंड के समस्त शासकीय, अशासकीय,अनुदान प्राप्त विद्यालयों के प्राथमिक संस्था प्रमुख एवं संकुल समन्वय गण जितेंद्र शुक्ला, सुरेंद्रचंद्रसेन,प्रहलाद शर्मा,मनोज मुछावर ,अभिषेक तिवारी, संतोष सोनी,शेख मोहम्मद, शैक्षिक मीडिया प्रभारी अरविंद वैष्णव प्रधान पाठक गण सुशील भतपहरी,नरसिंह दास मानिकपुरी,फागू राम देवांगन,मौसमी शर्मा, छाया वर्मा, लक्षण लहरी, दिगंबर बरिहा, विजय कुरे संदीप दीवान करुणा वर्मा ममता वर्मा आदि सैकड़ों प्रधान पाठक आदि सभी की उपस्थिति रही एवं इस महत्वपूर्ण बैठक को दो पालियों में संचालित किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads