ब्रह्माकुमारीज़ कौन्दकेरा के वरदानी भवन में राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
ब्रह्माकुमारीज़ कौन्दकेरा के वरदानी भवन में राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
फिंगेश्वर--(छ्ग)
ग्राम कौदकेरा स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वरदानी भवन में राज योगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम का उद्घाटन सरपंच श्रीमती राधिका मनोज यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, एवं साहू समाज जिला उपाध्यक्ष ओंकार साहू, आशीर्वाद ब्लड सेंटर के संचालक डॉक्टर हरीश साहू, संयुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर विवेकानंद चंदेल, नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती अंजू चंदेल, सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी तारिणी दीदी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बाबूलाल साहू, एवं वरिष्ठ नागरिक निमन साहू के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया l कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित मेहमानों का स्वागत ब्रह्माकुमारी प्रेमलता बहन के द्वारा तिलक एवं पुष्प पुष्पगुच्छ के द्वारा किया गया l
इस अवसर पर डॉक्टर हरीश साहू ने रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि रक्तदान एक मानवीय सेवा है प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान कर समाज में अपनी जिम्मेवारी का निर्माण करना चाहिए l सरपंच श्रीमती राधिका यादव ने ब्रह्माकुमारी एवं आशीर्वाद ब्लड सेंटर की पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज में सेवा एवं सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार के आयोजनों की अत्यंत आवश्यकता है, ग्राम कौदकेरा में रक्तदान का यह पहला कार्यक्रम है, इसके लिए मैं तारिणी दीदी एवं संस्था से जुड़े सभी सदस्यों को साधुवाद देती हूं l साथ ही उन्होंने ग्राम वासियों को अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की l सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी तारिणी दीदी ने कहा कि संस्था समय प्रति समय स्वास्थ्य, शिक्षा, और सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं l इसी संदर्भ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है l उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान हैं इसकी उपलब्धता से गंभीर रूप से बीमार मरीजों तथा दुर्घटना पीड़ितों का जीवन बचाया जा सकता है l ब्रह्माकुमारी वरदानी भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया l कई युवाओं एवं युवतियों ने पहली बार रक्तदान कर समाज सेवा का संकल्प लिया l शिविर में आशीर्वाद ब्लड सेंटर के संचालक एवं उनकी टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही l सिविल के अंत में सरपंच श्रीमती राधिका यादव के द्वारा ग्राम पंचायत की ओर से तारिणी दीदी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम को सफल बनाने में बीके रामेश्वर भाई, उमाकांत भाई, नरेंद्र भाई, उमेश भाई, संतोष भाई, मिलव भाई, एवं संस्था के ब्रह्मा कुमार भाई बहनों का विशेष सहयोग रहा l