*ब्रह्माकुमारीज संस्थान मंडला के द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन*
*ब्रह्माकुमारीज संस्थान मंडला के द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन*
मंडला–
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18 वीं पुण्यस्मृति दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर "डी के हेल्थ केयर" में संपन्न हुआं। इस कार्यक्रम में मंडला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन, ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन,नगरपालिका अध्यक्ष भ्राता विनोद कछवाहा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. चैतन्य धावर्डे एवं ब्रह्माकुमार भाई बहनें सहित रक्तदाता उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने बताया कि राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18 वीं पुण्यस्मृति दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर भारत एवं नेपाल में ब्रह्माकुमारीज के सभी स्थानीय सेंटर्स द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत ब्रह्माकुमारीज मंडला के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। और कहा कि सभी को अवश्य रक्तदान करना चाहिए, रक्त सबसे अनमोल उपहार है जो कोई भी दूसरे व्यक्ति को दे सकता है। आप अपने रक्तदान से लोगों को एक नया जीवनदान दे सकते हैं।
नगरपालिका अध्यक्ष भ्राता विनोद कछवाहा ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान को रक्तदान शिविर की शुभकामनाएं दीं और कहा कि रक्तदान महान दान है। हर नागरिक को अवश्य रक्तदान करना चाहिये, रक्तदान करके आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकते हैं।
इसके बाद सभी रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। और सभी रक्तदाताओं ने रक्तदान कर खुशी जताई और सभी ने आगे भी रक्तदान करनी की उत्सुकता दिखाई।