विकासखंड स्तरीय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता 2025 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेकारी में आयोजित हुई जिसमें बालक एवं बालिका 14 17 19 वर्ष से कम के प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले में अपना स्थान बनाया जिसमें हमारे विद्यालय से बालिका U-17 में पलक साहू (कक्षा-10)
800 मीटर दौड़ प्रथम स्थान और U-19 में निहालिका साहू (कक्षा-11)
100 मीटर द्वितीय स्थान का चयन जिला स्तरीय खेल कोटा रायपुर के लिए हुआ है । चयनित प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं ....
बालिका वर्ग (कक्षा-11) से नारायणी साहू,पूजा साहू
बालक वर्ग (कक्षा-11) से भूपेंद्र लोधी, तुषार कोसले, लक्की अजगर, प्रियांशु चंद्राकर ,कोमल साहू का दौड़ ,गोला फेक, भाला फेक ,लंबी कूद एवं ऊंची कूद में सराहनीय प्रदर्शन रहा ।
चयनित खिलाडियों को शालेय विकास समिति के **संरक्षक लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष छत्रधारी सोनकर, उपा.सियाराम सोनकर ,कोष.देवेंद्र सोनकर., सचिव सूरज सोनकर, सह.स.सतीश सोनकर, संस्था के प्राचार्य.यशोदा योगी ,उप.प्राचार्य भारती वर्मा ,प्रधान पाठक सोहागा देवांगन,खेल शि.हंसराज जलक्षत्री एवं समस्त शिक्षक वृन्द ने बधाई दी।