*संकुल स्तरीय प्रशिक्षण सह बैठक संपन्न*
*संकुल स्तरीय प्रशिक्षण सह बैठक संपन्न*
आरंग-
मुख्य मंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025 सामाजिक अंकेक्षण को लेकर संकुल केंद्र शा.उ. मा. विद्यालय गुल्लू के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा हाईस्कूल के संस्था प्रमुख/ नोडल का संकुल प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा की उपस्थिति में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू के शैक्षिक हाल में सामाजिक अंकेक्षण रूब्रिक्स को लेकर प्रशिक्षण सह बैठक संपन्न हुई।
संकुल स्तरीय मास्टर ट्रेनर व्याख्याता श्वेता मिश्रा ने रूब्रिक्स के सभी बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर शंकाओं का समाधान किया। संकुल प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा ने सामाजिक अंकेक्षण एवं जिला प्रशासन रायपुर द्वारा मिशन उत्कर्ष के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों का संचालन करने निर्देशित किया। जिसमें संकुल समन्वयक रोशन चंद्राकर,व्याख्याता रजनी बाला भारती,पाठकगण तुलाराम पाल,मोहित देवांगन, विनोद साहू,परमानंद टंडन, चंद्रलता साहू, शैल देवांगन, बाली राम पटेल, विनोद बंसोर,कमल नारायण घृतलहरे,कन्नौजे आदि उपस्थित रहे।