जिला पंचायत वन सभापति शिवांगी चतुर्वेदी ने करचाली में किया ध्वजारोहण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जिला पंचायत वन सभापति शिवांगी चतुर्वेदी ने करचाली में किया ध्वजारोहण

 जिला पंचायत वन सभापति शिवांगी चतुर्वेदी ने करचाली में किया ध्वजारोहण



छुरा

 छुरा प्रखंड के ग्राम पंचायत करचाली हाई स्कूल में जिला पंचायत के वन सभापति  शिवांगी चर्तुवेदी ने  समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।राष्ट्रगान तत्पश्चात  गांव का पूरा वातावरण वन्देमातरम व भारत माता की जयकारों से गूंज उठा  ग्राम वासियों एवं कर्मचारी के उपस्थिति में ऐतिहासिक रूप से पुरे हर्षोल्लास के साथ आजादी के पर्व को मनाया गया  ग्राम पंचायत करचाली में ग्राम के प्रथम नागरिक ,सरपंच चेमीन दीवान ने ध्वजारोहण किया ।




 गांव में बच्चो के साथ साथ बड़े बुजुर्गों व पालकों में भी सुबह से आजादी के परवानों को याद करते राष्ट्रीय पर्व के उत्साह से भरे हुए नजर आए ।

      गांव में प्रभात फेरी के साथ गांव के मुख्य स्थल बजरंग चौक ,एवं गौरा चौक में भी ध्वजारोहण किया गया ।हाई स्कूल रंगमंच में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक एवं गीत भाषण  बच्चों के द्वारा प्रसतुत किया साथ ही मुख्य अतिथि वन सभापति शिवांगी चतुर्वेदी  द्वारा मेघावी छात्र छात्राओं प्रस्तति पत्र एवं मेंडल  प्रदान किया गया 

सरपंच चेमीन दीवान  सरपंच की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भानूप्रताप साहु अध्यक्ष शाला विकास समिति हाई स्कूल करचली,कंवल सिह ध्रुव अध्यक्ष ग्राम विकास समितिकमल लाल साहू प्रार्चाय हाई स्कूल ,इसाई राम ध्रुव सचिव ग्राम्य पंचायत, भीखम निषाद,तिरथ ,दीपक नेताम,नेमीचंद निषाद सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, व पंच विनोदनिशाद, पुन्नी बाई यादव, चित्त रेखा दीवान, योगेन्द्र ध्रुव ,काती बाई सिन्हा, नेमीन बाई साहू ,गायत्री दीवान ,कमलेश्वरी ध्रुव , ग्राम पटेल क्रिपाल निषाद,उदे राम साहू ,पवन कुमार चक्रधारी अध्यक्ष डोमन निषाद प्राथमिक शाला अध्यक्ष जगतु राम विश्वकर्मा कार्तिक राम अडवंशी कोटवार बहुर निषाद बुधारु साहू लाला राम साहू लिलेश निषाद 

ओम प्रकाश निषाद रेखू राम नेताम जोहन साहू घन्शायम निषाद कामतु साहू उत्तम साहू समस्त प्रधान पाठक शिक्षक शिक्षिका और छात्र छात्राओं

कार्यक्रम में मौजूद रहे।मंच का सफल संचालन चिंता मणी तारक शिक्षक द्वारा किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads